Bajaj Pulsar 150 धमाकेदार ऑफर, बस इतनी कीमत और इतने सारे फीचर

भारत के दुपहिया वाहन बाजार में बजाज पल्सर ने जितनी कामयाबी हासिल की है, वह शायद ही किसी अन्य बाईक ने हासिल की होगी. Bajaj Pulsar 150 एक दमदार उत्पाद है जिसने आधुनिक डिजाइन, शक्तिशाली इंजन और अनेक धांसू लुक के कारण लोगो को बहुत आकर्षित किया है. हाल ही में बजाज पल्सर 150 पर निर्माता ने बेहतरीन ऑफर की पेशकश की है. कंपनी द्वारा इसपर एक ऑफर चलाया जा रहा है जिससे आपको बहुत फायदा होने वाला है.

Bajaj Pulsar 150 उचित की कीमत

Bajaj Pulsar 150 उचित की कीमत, Bajaj Pulsar 150 reasonable price details in Hindi
कीमत

वर्तमान में (Bajaj Pulsar 150) की ऑन रोड और एक्स शोरूम कीमत बहुत ही उचित हो रखी है. खरीददार इसको 1 लाख 10 हजार की एक्स शोरूम और 1 लाख 15 हजार की ऑन रोड कीमत पर घर ले जा सकते है. आपको बताते चले कि यह कीमतें शुरुआती कीमतें है, जिनके बारे में विस्तार से जानने के लिए आपको निर्माता के आधिकारिक स्थान पर जाना होगा.

Bajaj Pulsar 150 पर EMI स्कीम

बेहतरीन बाईक को यदि आप ईएमआई पर खरीदना चाहते है तो यह भी संभव है. नए साल के मौके को देखते हुए निर्माता ने इसपर अच्छा ईएमआई प्लान पेश कर रखा है. ईएमआई पर इस गाड़ी की कीमत तकरीबन 1 लाख 30 हजार तक पहुंच सकती है. किस्तों पर खरीदने के लिए आपको 13 हजार रुपयों का डाउन पेमेंट चुकाना होगा और उसके बाद मासिक किस्तों का भुगतान करना होगा. सबसे कम किस्त वाले प्लान के अंतर्गत आपको 3 हजार 790 रुपए प्रतिमाह जमा करवाने होंगे जिसकी अवधि 3 साल रहेगी. इसपर 9 दशमलव 7 प्रतिशत का ब्याज लागू रहेगा.

Bajaj Pulsar 150 के अनेक प्रभावी फीचर

Bajaj Pulsar 150 के अनेक प्रभावी फीचर, Many effective features of Bajaj Pulsar 150 details in Hindi
प्रभावी फीचर
बाईकपल्सर
रचियताबजाज
इंजन149 सीसी तकरीबन
वजन148 किलोग्राम
ईंधनटंकी 15 लीटर

पल्सर में बजाज द्वारा अनेक फीचर और खूबियों को सम्मिलित कर रखा है. मुख्य फीचर के तौर पर इसमें बड़ी स्क्रीन, इंट्रूमेंट कंसोल, नई हैडलाइट, बेहतरीन एलॉय व्हील, स्पीड मीटर, ट्रिप मीटर, टेको मीटर और ओडो मीटर जैसी मुख्य सुविधाएं देखने को मिल जाती है. इसके साथ उक्त वाहन में ढेरों आंतरिक तकनीकों को जोड़ा गया है, जिन्हे हम आगे जानने वाले है.

बजाज पल्सर 150 के ब्रेक और सस्पेंशन

पल्सर में निर्माता कंपनी द्वारा बेहतरीन तकनीके लगाई गई है, जिसमे ब्रेक और सस्पेंशन भी है. इसमें उपयोग किए गए ब्रेक डिस्क ब्रेक है, जो दोनो पहियों में इस्तेमाल हुए है. इसके साथ ही इसमें सस्पेंशन सिस्टम टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक है, जिससे बहुत ही स्मूथ राइड का अनुभव होता है.

बजाज पल्सर 150 का बीएस 6 इंजन

बजाज पल्सर 150 का बीएस 6 इंजन, Bajaj Pulsar 150 BS6 engine details in Hindi
बीएस 6 इंजन

नई गाड़ी बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar 150) में तकरीबन 149 सीसी का 1 सिलेंडर ताकतवर इंजन लगा है, जो की एक प्रबल इंजन है. इसमें लगा इंजन बीएस 6 इंजन है. बीएस 6 और फ्यूल फ्यूल इंजेक्टर की मदद से इसमें बेहतरीन माइलेज देखने को मिल जाता है. ट्रांसमिशन के तौर पर 5 स्पीड गियरबॉक्स मिल जाते है, जो बेहतरीन रफ्तार और परफॉर्मेंस के लिए मददगार होते है.

आधुनिक Bajaj Pulsar 150 का माइलेज

माइलेज की बात की जाए तो उक्त वाहन में कम ईंधन खपत देखी जा सकती है. पहले वाले वेरिएंट के मुकाबले इसमें बीएस 6 और नए फ्यूल इंजेक्टर की तकनीक मिल जाती है, जिससे और भी उच्च माइलेज मिल जाता है. पहले के संस्करण में 46 से ऊपर का माइलेज मिल जाता था, मगर अब उससे भी ज्यादा माइलेज देखा जा सकता है.

ये भी जानिए:

Leave a Comment

Top 10 pratos tradicionais mais populares para comer no Brasil. Top 10 melhores resorts de destino para lua de mel no Brasil