Hero XPulse 400 के तूफान में उड़ेंगी यामाहा, धांसू इंजन माइलेज और फीचर लॉन्च

हीरो मोटोकॉर्प भारत की जानी मानी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी है, जिसके द्वारा विकसित वाहनों को विश्वभर में बहुत खरीदा जाता है. कंपनी अब Hero XPulse 400 को बाजार में उतारने की तैयारी में है. शानदार इंजन, आकर्षक डिजाइन और माइलेज वाली कम कीमत हीरो एक्सपल्स 400 को भारत की सड़को पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है. आपको बता दे कि निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भारत की पहले नंबर की दुपहिया वाहन निर्माता है. अब इसके नए मॉडल जानकारियां सामने आई है, जिनका आज हम विश्लेषण करने वाले है.

Hero XPulse 400 के फीचर

Hero XPulse 400 के फीचर, Features of Hero XPulse 400
फीचर

नई धांसू और खूबसूरत गाड़ी (Hero XPulse 400) में रचियता द्वारा बहुत सारी सुविधाएं लगाई गई है. इन सुविधाओं में शानदार इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को शामिल किया गया है. मुख्य रूप से बाइक के अंदर कनेक्टिविटी फीचर जैसे की की स्मार्टफोन और ब्लूटूथ भी देखने को मिल जाते है. इसके साथ ही स्पीड मीटर, टेको मीटर और फूल गेज के साथ माइलेज के सूचक भी मिल जाते है.

हीरो एक्सपल्स 400 के सुरक्षा फीचर

गाड़ी के सवार और गाड़ी को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी में इसमें एंटी लोक ब्रेकिंग सिस्टम तथा एबीएस को लगता है. इसके साथ ही बेहतर काबू करने के लिए लिए क्रूज की सुविधा लगाई गई है. अन्य में इसमें ट्रेक्शन की तकनीक भी शामिल हुई है, जिस कारण उच्च स्तर की सुरक्षा देखने को मिल जाती है.

Hero XPulse 400 का डिजाइन

हीरो एक्सपल्स 400 को बहुत अच्छी डिजाइन के साथ बनाया जाने वाला है. इस उन्नत मोटरसाइकिल में आधुनिक जालीदार फ्रेम को लगाए जाने की खबर समाने आई है. इसके साथ ही हैडलाइट तथा अन्य उपकरण जैसे ईंधन टंकी और एक्जॉस्ट को बेहतरीन डिजाइन मिलने के कयास लगाए जा रहे है.

Hero XPulse 400 का उन्नत इंजन

Hero XPulse 400 का उन्नत इंजन, Hero XPulse 400's upgraded engine
उन्नत इंजन

बाइक हीरो एक्सपल्स 400 को एक शक्तिशाली इंजन मिलने वाला है, जिसके कारण इसकी तुलना केटीएम 390 से हो रही है. इसमें उपयोग होने वाला इंजन 350-400 सीसी होने की संभावनाएं जताई जा रही है. यह इंजन 40-35 बीएचपी व टॉर्क के साथ आने वाला है. इंजन में गियरबॉक्स 6 स्पीड के साथ आएगा.

हीरो एक्सपल्स 400 में लगे ब्रेक तथा सस्पेंशन

मोटरसाइकिल को और भी मजबूती तथा आरदायक बनाने के लिए इसमें शानदार ब्रेक लगाए गए है. इसके अंदर प्रीलोड और अपसाइड डाउन फोर्क मिल जाता है. इसकी मदद से बाइक का सफर बहुत आसान हो पाता है. ब्रेक के तौर पर इसमें फ्रंट में एक डिस्क ब्रेक रियर में ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है. इस उन्नत समग्र ब्रेक और सस्पेंशन तकनीक के सहारे सुरक्षित और आरामदायक सफर का आनंद लिया जा सकता है.

Hero XPulse 400 की लॉन्च दिनांक

Hero XPulse 400 की लॉन्च दिनांक, Hero XPulse 400 launch date
लॉन्च दिनांक

हीरो एक्सपल्स 400 को शीघ्र ही देश के बाजार में लांच किया जाने वाला है. पहले कुछ वजहों से देरी हो गई थी मगर अब इसका लॉन्च जल्द ही होने वाला है. खबर को आधार बनाएं तो इसे 2024 में लॉन्च कर दिया जाएगा. लॉन्च की दिनांक की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.

निष्कर्ष

हीरो एक्सपल्स 400 (Hero XPulse 400) एक दमदार और शक्तिशाली इंजन से लैस स्टाइलिश ऑफरोडिंग बाइक होने वाली है. इस बाइक के लांच होने पर बहुत सारी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनियां मुश्किल में आ सकती है. लॉन्च को लेकर फिलहाल पुख्ता संदेश प्राप्त नहीं हुआ है, अतः पाठक लॉन्च का इंतजार करे और सही जांच परख करने के बाद ही खरीदने के विचार बनाए.

ये भी जानिए:

Leave a Comment

10 cidades brasileiras imperdíveis que vão tirar o seu fôlego. Aqui estão 10 coisas incríveis para fazer no Brasil durante o inverno de 2024. Top 10 Atividades de Aventura e Diversão para Fazer no Brasil O Flamengo perde para o Juventude por 2 a 1, mas continua líder do Campeonato Brasileiro. 10 Pratos Tradicionais Mais Populares para Comer no Brasil