Honda Activa 6G ले जाए मात्र 2 हजार 351 में, नई साल शानदार कीमत ऑफर

होंडा कंपनी भारत देश में बहुत सारे वाहनों का निर्माण कर रही है और यहां के लोगो को इसके द्वारा बनाए गए वाहन बहुत पंसद आ रहे है. नई साल पर Honda Activa 6G को कंपनी ने बेहतरीन कीमत ऑफर दिया है, जिसके कारण आम जनता के लिए इसे लेना सुलभ और सरल हो गया है. स्कूटर के सेगमेंट में एक्टिवा बहुत ही जाना माना मॉडल है जिसने यहां के लोगों के दिलों में जगह बनाई है. होंडा एक्टिवा 6जी बेहतरीन बनावट, माइलेज, कीमत और तकनीकों से भरी गाड़ी है, जिसके बारे में हाल ही में बहुत बातें हो रही है.

Honda Activa 6G पर नई साल में कीमत

Honda Activa 6G पर नई साल में कीमत, Price on Honda Activa 6G in the new year
नई साल में कीमत

लगातार बढ़ती मंहगाई और खर्चों के कारण होंडा एक्टिवा 6जी (Honda Activa 6G) को कंपनी ने उचित दरों पर बाजार में उतार रखा है. यह मॉडल कुल मिलाकर 5 वेरिएंट में मौजूद है जिसमे चुनने के लिए 9। रंग विकल्प पेश है. इस स्कूटर के पांच वेरिएंट में सबसे बेसिक “स्टैंडर्ड” वेरिएंट है जिसकी कीमत लगभग 89 हजार के करीब है.

अन्य 4 मॉडल का नाम स्टैंडर्ड, डीलक्स, लिमिटेड एडिशन, एच स्मार्ट और एच स्मार्ट लिमिटेड एडिशन है. इन मॉडल की कीमत नीचे क्रम के हिसाब से दर्ज है. ध्यान दे की, कीमत दी गई जानकारी से कुछ भिन्न हो सकती है.

अन्य 4 वेरिएंट के कीमत

  • डीलक्स: 92 हजार 573.
  • लिमिटेड एडिशन: 94 हजार 755.
  • एच स्मार्ट: 96 हजार 393.
  • एच स्मार्ट लिमिटेड एडिशन: 96 हजार 939.

Honda Activa 6G की ईएमआई खरीद

ईएमआई के जरिए इस अपना बनाने के लिए 2 हजार 351 रुपए मासिक जमा करवाने होंगे, जिसपर बैंक द्वारा 3 साल का समय दिया जाएगा. खरीदते समय 27 हजार 600 रूपए डाउन पेमेंट देने है. बाकी बकाया राशि बैंक द्वारा वहन की जाएगी जिसके ऊपर 12 प्रतिशत का इंटरेस्ट लगेगा. सभी किस्तों को हर महीने तीन साल तक चुकाने पर होंडा एक्टिवा 6जी पूर्ण रूप से खरीददार की हो जाएगी.

Honda Activa 6G की खास सुविधाएं

Honda Activa 6G की खास सुविधाएं, Special features of Honda Activa 6G
खास सुविधाएं

होंडा एक्टिवा 6जी में बहुत सारी खास सुविधाएं है जिनकी वजह से इसे खरीदा जाता है. स्कूटर में बैठने के लिए अच्छी सीट और एक शानदार फूट रेट स्पेस दिया गया है. इसके फ्रंट में बेहतरीन लॉक हुक मिल जाता है जो बहुत काम आता है. गाड़ी में स्टोरेज के तौर पर अठारह लीटर का स्पेस दिया गया है. इसके साथ इसके स्पीड मापने का मीटर और ओडो मीटर भी दिया गया है. सुरक्षा और आसानी के लिए हेलोजन लाईट तथा बाहरी की तरफ से ही ईंधन भरने की सुविधा लगाई गई है.

Honda Activa 6G का एयर कुल इंजन

शानदार स्कूटर में ताकतवर और कुशल इंजन मिल जाता है जो तकरीबन 109 सीसी है. इसमें फेज2 लिक्विड कुल टेक्नोलॉजी लगी है जो एक उन्नत तकनीक है. स्कूटर में 7 दशमलव 73 बीएचपी पर 8 हजार आरपीएम की ताकत और 8 पॉइंट 90 एनएम पर 5 हजार 500 आरपीएम का टॉर्क दिया जाता है. जैसा कि अधिकांश तौर पर स्कूटर को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ही दिया जाता है. इस होंडा एक्टिवा 6जी में निर्माता ने सीवीटी ट्रांसमिशन दिया है.

स्कूटर Honda Activa 6G की शानदार ईंधन खपत

स्कूटर Honda Activa 6G की शानदार ईंधन खपत, Excellent fuel consumption of scooter Honda Activa 6G
ईंधन खपत

इस गाड़ी (Honda Activa 6G) का कुल वजन 108-109 किलोग्राम है और इसमें तकरीबन 5 दशमलव 3 लीटर की ईंधन टंकी को लगाया गया है. होंडा एक्टिवा 6जी में कम ईंधन खपत करने वाला इंजन लगाया गया है जिससे तकरीबन 46-47 का माइलेज मिल जाता है.

ये भी जानिए:

Leave a Comment

O Flamengo perde para o Juventude por 2 a 1, mas continua líder do Campeonato Brasileiro. 10 Pratos Tradicionais Mais Populares para Comer no Brasil Os 10 estados mais populosos do Brasil 10 maiores cidades de jogos de azar no Brasil Top 10 arenas e estádios mais incríveis do Brasil