Honda SP 125 रौद्र रूप और दमदार इंजन के साथ, डिस्काउंट ऑफर में बस इतनी कीमत

होंडा कंपनी के दुपहिया वाहन भारत में बहुत प्रचलित है. फिलहाल नववर्ष आने के मौके पर निर्माता ने होंडा एसपी 125 (Honda SP 125) बाईक पर भारी डिस्काउंट ऑफर निकाला है, जो एक बेहतरीन मोटरसाइकिल होने के साथ दमदार इंजन और कम में उपलब्ध है. नए साल के ऊपर इस बाइक में अनेक एक्सचेंज, डिस्काउंट और ईएमआई (EMI) ऑफर मिल रहा रहे है. आज के लेख में उक्त वाहन की कीमत, ऑफर, डिजाइन और इंजन तक के सभी पहलुओं पर चर्चा करने वाले है.

Honda SP 125 की नई कीमत और डिस्काउंट ऑफर

Honda SP 125 की नई कीमत और डिस्काउंट ऑफर, Honda SP 125 new price and discount offer details in Hindi
डिस्काउंट ऑफर

खूबसूरत वाहन भारत में माध्यम श्रेणी कीमत में उपलब्ध है. कीमत की बात करे तो यह तकरीबन 1 लाख 2 हजार भारतीय रूपयो की ऑन रोड प्राइज में उपलब्ध है. एक्स शोरूम कीमत देखे तो उक्त वाहन को आप तकरीबन 86 हजार रुपयों में खरीद सकते है. आपको बताते चले कि उक्त उत्पाद पर फिलहाल ऑफर चल रहा है, जिसके तहत आप इसे तकरीबन 94 हजार में खरीद सकते है. यदि इसे एक्सचेंज ऑफर के तहत लेते है, तो कीमतों में और भी जायदा कमी मिलने वाली है.

Honda SP 125 के साथ EMI प्लान

ऐसे तो दमदार होंडा एसपी (Honda SP 125) गाड़ी को तकरीबन 1 लाख भारतीय रूपयो में बेचा जा रहा है. कोई भी व्यक्ति इसे खरीदना चाहते है तो वह इसे ईएमआई (EMI) प्लान के अंतर्गत कम कीमत देकर भी खरीद सकते है. ईएमआई प्लान के अंतर्गत केवल 10 हजार भारतीय रूपयो का डाउन पेमेंट देना होगा और उसके पश्चात प्रतिमाह 2868 रुपए जमा करवाने होने. कुल 36 महीनो की अवधि तक 2868 की किस्त वाले प्लान के साथ में उक्त वाहन पर लगभग 89000 का ब्याज लगाने वाला है. इंटरेस्ट जो इसके साथ लगेगा वह 9 दशमलव 7 की दर पर होगा. यह ऑनलाइन अर्जित की गई जानकारी है, पुख्ता जानकारी हेतु एक बार नजदीकी डीलर पर जरूर पूछताछ करे.

होंडा एसपी 125 का सुपर इंजन

होंडा एसपी 125 का सुपर इंजन, Honda SP 125 super engine details in Hindi
इंजन

गाड़ी को शक्ति देने के लिए होंडा इसमें 123 सीसी युक्त इंजन लगाया है, जो की चार स्ट्रोक कूल एसआई तकनीक पर बना है. शक्ति की बात करे तो इसमें 6 हजार आरपीएम पर 10 दशमलव 9 एनएम की पावर मिल जाती है. इस स्तर का इंजन हमारी जरूरतों को पूरा करने में कारगर है.

Honda SP 125 के अनेक उत्तम कोटि फीचर

शानदार उत्पाद होंडा एसपी में बहुत सारे सुविधाओ से लैस फीचर देखे जा सकते है. कंपनी ने इसमें आधुनिक डिजिटल फीचर्स की भरमार कर रखी है. इसमें लेगी मुख्य सुविधाओ नीचे की लिखी है.

उत्तम कोटि फीचर

  • स्पीड मीटर.
  • ओडो मीटर.
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल.
  • 5 गियरबॉक्स.
  • सर्विस के लिए सूचक
  • एलईडी हैडलाइट और टेल लाइट.

होंडा एसपी 125 शक्तिशाली ब्रेक और नया सस्पेंशन

होंडा एसपी 125 शक्तिशाली ब्रेक और नया सस्पेंशन, Honda SP 125 powerful brakes and new suspension details in Hindi
सस्पेंशन

बेहतर संतुलन तथा आरामदायक सफर के लिए निर्माता ने बेहतरीन ब्रेक और सस्पेंशन को जोड़ा है. सस्पेंशन के रूप में इसमें आगे तथा पीछे टेलिस्कोपिक और हाइड्रॉलिक तकनीके मिल जाती है. ब्रेक की बात की जाएं तो कंपनी ने इसके अंदर आगे के टायर में डिस्क ब्रेक और पीछे के टायर में ड्रम ब्रेक लगाया है.

Honda SP 125 में माइलेज

शानदार इंजन के साथ होंडा एसपी (Honda SP 125) बहुत ही कम ईंधन खपत देखने को मिलती है. ईंधन खपत के मामले में यह गाड़ी बहुत ही उच्च श्रेणी की है, क्योंकि इससे तकरीबन 70 किलोमीटर प्रति लीटर दूरी तय की जा सकती है. उक्त माइलेज कुछ शर्तो पर निर्भर करता है, विभिन्न परिस्थितियों पर माइलेज में अंतर देखने को मिल सकता है.

ये भी जानिए

Leave a Comment

Top 10 pratos tradicionais mais populares para comer no Brasil. Top 10 melhores resorts de destino para lua de mel no Brasil