Hyundai Creta Facelift 2024 तूफान लॉन्च में ढेर बाकी कंपनियां, नए फीचर और कीमत

ह्युंडई का एक उत्पाद क्रेटा बहुत ही प्रचलित है. निर्माता अब इसी को और भी दमदार रूप में उतारने जा रहे है, जिससे बाजार में हलचल तेज हो गई है. हुंडई की नई Hyundai Creta Facelift 2024 अपने सुपर लुक और बेहतरीन फीचर युक्त बनावट के कारण लोगो के दिलो में राज करने वाली है. आपको बताते चले कि ह्युंडई क्रेटा फेसलिफ्ट पुराने संस्करण का अपडेटेड वर्जन है, जिसको लेकर कंपनी को काफी उम्मीदें है.

दमदार Hyundai Creta Facelift 2024

दमदार Hyundai Creta Facelift 2024, Powerful Hyundai Creta Facelift 2024
दमदार

ह्युंडई क्रेटा फेसलिफ्ट निर्माता द्वारा निर्मित बहुत ही उच्च श्रेणी के वाहनों में शुमार होती है. अब इसके आगे के संस्करण के आने से बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. हखबर है कि कंपनी ने इसके नए संस्करण को उतारने का मन बना लिया है, जो की बहुत सारी खूबियों से लबरेज होने वाला है. आगे हम इस गाड़ी बारे में मुख्य जानकारियां लेने वाले है.

Hyundai Creta Facelift 2024 नई फिनिश का डिजाइन

शानदार ह्युंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta Facelift 2024) को वैश्विक बाजार में उतारा जा चुका है, अब इसे भारत में रीलीज करने की तैयारी हो रही है. खबर के अनुसार नई गाड़ी में नए लुक के साथ बेहतर डिजाइन मिलने वाला है, जो वैश्विक मॉडल से कुछ अलग। दिखाई देगा. इसमें सामने की तरफ एलईडी हैडलाइट और डीआरएल मिल जाती है, जिसके साथ में बेहतरीन चौकोर ग्रिल मिलने की खबर है. इसके अतिरिक्त उत्तम लुक के साथ ही सिल्वर को स्किड प्लेट तथा फॉग लाईट भी लगाई जाने वाली है.

Hyundai Creta Facelift नई फिनिश का डिजाइन, Hyundai Creta Facelift New Finish Design
नई फिनिश का डिजाइन

गाड़ी के एक तरफा लुक की बात करे तो यह पहले के मॉडल समान ही दिखने वाली है, जिसमे नए एलॉय व्हील देखे जाएंगे. पीछे की हाइलाइट में एक छोर से दूसरे छोर तक कनेक्टेड एलईडी लाईट और मुड़ने के सूचक मिलने वाले है. पीछे नीचे की तरफ सिल्वर स्किड प्लेट लगी है. कुल मिलाकर गाड़ी बहुत ही शानदार डिजाइन के साथ आने वाली है, जिससे कंपनियों को मुश्किल बढ़ सकती है.

ह्युंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का इंटीरियर लुक

गाड़ी को बाहरी सुंदरता देने के बाद कंपनी ने इसमें आंतरिक बदलाव भी किए है. अंदर के इंटीरियर में नया डैशबोर्ड तथा सेन्ट्रल कंसोल मिल जाता है, जो नए आर्किटेक्चर पर आधारित हो सकता है. इसके साथ साथ सीटिंग और लाइटिंग पर भी ज़ोर दिया गया है, जो बड़े आरामदायक सफर का कारण बन सकते है.

Hyundai Creta Facelift 2024 के आंतरिक और बाहरी फीचर

फिचर के मामले में पहले का मॉडल भी कम नहीं था, मगर अब नए मॉडल के आने से और भी तगड़े फीचर देखे जा सकेंगे. मुख्य तौर पर इसमें तकरीबन 10 इंच बड़ी स्क्रीन के साथ लगभग उतना ही बड़ा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाता है. सुविधाओं के तौर पर इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले जैस फीचर देखे जा सकेंगे. अन्य मुख्य चीजों में सनरूफ, ऊंचाई एडजस्ट सीटें और मौसम नियंत्रण जैसे फीचर ही शामिल होने की खबर है.

ह्युंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का 3 विकल्प इंजन

Hyundai Creta Facelift का 3 विकल्प इंजन, 3 engine options for Hyundai Creta Facelift
3 विकल्प इंजन

गाड़ी को ताकत देने के लिए विभिन्न प्रकार के इंजन लगाएं जाने वाले है, जिससे पसंद के अनुसार चयन करना आसान हो जाएगा. इसमें लगने वाले इंजन अलग अलग प्रकार के हिसाब से ऊर्जा उत्पन्न करते है. तीनों इंजन 1 दशमलव 5 लीटर के होंगे. इंजन क्रमशः पेट्रोल, पेट्रोल टर्बो और पेट्रोल डीजल होंगे. तीनों इंजनों में 6 स्पीड डीसीटी, सीवीटी और एमटी ट्रांसमिशन मिल जाता है.

Hyundai Creta Facelift 2024 की नई कीमतें

ह्युंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta Facelift) कीमत को लेकर बड़ी उत्सुकता है. आने वाली गाड़ी की कीमत थोड़ी उच्च होने की उम्मीद है, क्योंकि यह एक प्रकार का प्रीमियम मॉडल होने वाला है. जानकारों के अंदाजे से कीमत 10 लाख 50 हजार भारतीय रुपए से शुरू हो सकती है, जो की सुविधाओं और अपग्रेड तकनीक के आधार पर बढ़ेगी.

ये भी जानिए:

Kia Sonet Facelift 2024 फीचर और खूबियों से लबालब कम कीमत कार, धांसू लॉन्च.

Leave a Comment

10 cidades brasileiras imperdíveis que vão tirar o seu fôlego. Aqui estão 10 coisas incríveis para fazer no Brasil durante o inverno de 2024. Top 10 Atividades de Aventura e Diversão para Fazer no Brasil O Flamengo perde para o Juventude por 2 a 1, mas continua líder do Campeonato Brasileiro. 10 Pratos Tradicionais Mais Populares para Comer no Brasil