IQOO Z8 बड़ी रैम सुपर बैटरी के साथ शानदार कीमत में लॉन्च, तूफानी स्पेसिफिकेशन

आईक्यू कंपनी भारत के मार्केट में गेमिंग फोन बनाने के लिए काफी प्रसिद्ध है. IQOO Z8 के लॉन्च से निर्माता ने प्रशंसकों के लिए खुशियां ला दी है. लॉन्च होने जा रहा आईक्यू जेड8 शानदार क्वालिटी कैमरा, रैम, प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ पैक होगा, जिसकी बहुत चर्चा चल रही है. नए साल पर कंपनी धांसू स्पेसिफिकेशन वाला दमदार फोन लॉन्च करने जा रही है जो की 20 हजार के अंदर रीलीज होगा. रचियता मध्य श्रेणी में शक्तिशाली मोबाईल बाजार में उतारने जा रहे है, जिसकी कुछ लीक हुई जानकारियां इंटरनेट पर आई है.

IQOO Z8 के नए स्पेसिफिकेशन

IQOO Z8 के नए स्पेसिफिकेशन, IQOO Z8 के नए स्पेसिफिकेशन, New specifications of IQOO Z8
नए स्पेसिफिकेशन
फोननिर्माता आईक्यू
मॉडलजेड8
रैम/रोम 8/256 जीबी
प्रोसेसरमीडियाटेक 8200


नया रीलीज होने वाला आईक्यू जेड8 (IQOO Z8) एंड्रॉयड के 13वे प्लेटफार्म पर आएगा. इस फोन को ऑक्टा कोर चिपसेट दिया जाएगा, जो मीडियाटेक कंपनी के द्वारा विकसित किया होगा. नए मोबाईल को उन्नत तकनीक के साथ स्टाइलिश कलर विकल्प मिलेंगे. इसके अन्य फीचर और खास बाते नीचे लिखी हुई है जिनको पढ़कर आप इसे अपना बनाने की ओर अग्रसर हो सकते है.

IQOO Z8 का एलसीडी स्क्रीन

आईक्यू जेड8 स्मार्टफोन में आईपीएस एलसीडी तकनीक की स्क्रीन लगाई जाएगी जो 6 दशमलव 64 इंच साइज की होगी. इस मोबाइल में शानदार रिफ्रेश रेट और चमकदार ब्राइटनेस मिलने वाली है. इसमें एक सो बीस रिफ्रेश रेट और एक हजार निट की चमक वाली स्क्रीन फिट होगी. पिक्सल प्रति इंच के तौर पर बहुत सारे पिक्सल इस स्क्रीन में होंगे, जैसा की एक खबर में बताया गया है की इसमें 395 पीपीआई स्क्रीन मिलेगी.

आईक्यू जेड8 की बैटरी तथा चार्जिंग

IQOO Z8 की बैटरी तथा चार्जिंग, IQOO Z8 की बैटरी तथा चार्जिंग
बैटरी तथा चार्जिंग

ताकतवर फोन आईक्यू जेड8 में सी प्रकार के चार्जर पोर्ट से चार्ज होने वाली बैटरी लगाई जाएगी, जो 5 हजार एम ए एच पावर की होगी. यह बैटरी लिथियम पॉलिमर होगी जो की आजकल के अधिकांश उत्पादों में पाई जाती है. तेजी से बढ़ रही दुनियां में तेज रफ़्तार वाला चार्जर बहुत प्रचलित हो रहा है, इसलिए कंपनी ने इसमें बहुत तेज एक सो बीस वॉट की चार्जिंग टेक्नोलॉजी लगाई है.

IQOO Z8 का एचडी कैमरा

एचडी क्वालिटी की वीडियो और फोटो लेने के लिए कंपनी ने आईक्यू जेड8 में शानदार कैमरे लगाए है. इन कैमरों से एचडी वीडियो रिकॉर्ड करने में सहायता मिल जाती है. आगे के भाग में एक 16 मेगा पिक्सल कैमरा लगा होगा जिससे 2K वीडियो को 30 फ्रेम पर रिकॉर्ड किया जा सकेगा. पीछे के हिस्से में 2 कैमरे मिलने वाले है जो 16-2 मेगा पिक्सल क्षमता के होंगे.

उत्तम IQOO Z8 की लॉन्च तारीख

ऐसे तो लॉन्च को लेकर बहुत सारी खबरें आती रहती है. ऐसे में कंपनी ने कोई सूचना नहीं दी है जिससे लॉन्च की पक्का तारीख बताई जाए. तकनीकी वेबसाइट के अनुसार यह स्मार्टफोन आने वाले मार्च माह की 24 तारीख पर रिलीज किया जाएगा. पाठको से अनुरोध है कि खरीद करने से पहले सभी पहलुओं की जांच जरूर कर लेवे.

IQOO Z8 की संभावित बाजार कीमत

IQOO Z8 की संभावित बाजार कीमत, IQOO Z8 की संभावित बाजार कीमत
संभावित बाजार कीमत

बाजार में आईक्यू जेड8 (IQOO Z8) एक मध्यम श्रेणी ताकतवर फोन होने वाला है, जिसे मध्यम कीमत पर बाजार में उतारा जाएगा. यह कीमत तकरीबन 19 हजार 500 तक होगी. इस कीमत में उक्त खूबियों वाला स्मार्टफोन देखना बहुत ही रोमांच से भरा अनुभव दे सकता है. समस्त सूचनाएं इंटरनेट पर उपलब्ध श्रोतों से ली गई है, जिनका सत्यापन करना मुश्किल है. बेहतर सुझाव के लिए नजदीकी अधिकृत केंद्र पर जरूर जाए और सभी पहलुओं को जांचे.

ये भी जानिए:

Leave a Comment

10 cidades brasileiras imperdíveis que vão tirar o seu fôlego. Aqui estão 10 coisas incríveis para fazer no Brasil durante o inverno de 2024. Top 10 Atividades de Aventura e Diversão para Fazer no Brasil O Flamengo perde para o Juventude por 2 a 1, mas continua líder do Campeonato Brasileiro. 10 Pratos Tradicionais Mais Populares para Comer no Brasil