Kia Clavis लॉन्च: धांसू फीचर लुक से हो सकता है फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो का सफाया

किआ कंपनी ने अपने बेहतरीन डिजाइन और उत्तम बनावट वाले वाहनों से एशिया महाद्वीप में बहुत ख्याति प्राप्त की है. इसी पहचान को जारी रखते हुए Kia Clavis SUV लॉन्च होने जा रही है, जिसकी जासूसी छविया और जानकारियां मालूम हुई है. किआ क्लेविस एसयूवी के लुक ने लोगों को बहुत उत्साहित कर दिया है. लूक के साथ साथ इसकी कीमत, नए फीचर और बड़ा इंजन बहुत ही संभावनाओं से भरपूर होने वाला वाला है. आईए इसके विशेष हाईलाइट जाने.

Kia Clavis का बॉक्सी डिजाइन

Kia Clavis का बॉक्सी डिजाइन, Boxy design of Kia Clavis
बॉक्सी डिजाइन

बेहतरीन किआ क्लेविस एसयूवी (Kia Clavis) गाड़ी को बॉक्सी डिजाइन में ढाला गया है. इसके डिजाइन में बेहतरीन आर्किटेक्चर देखा जा सकता है, जो इसकी खूबसूरती का राज़ माना जा सकता है. गाड़ी के फ्रंट और बैक हिस्से में भी सुंदर दिखाई देने वाली डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल हुआ है. उत्पाद को हर कोण में बेहतर और ग्राहकों को पसंद आने वाली डिज़ाइन दी गई है.

Kia Clavis का केबिन और इंटीरियर

आंतरिक खूबसूरती के मामले में किआ क्लेविस एक स्टाइलिश एसयूवी होने के साथ बहुत तगडे इंटीरियर की कार है. इस वाहन में डैशबोर्ड को ताजा और नया लूक दिया जाने वाला है. इसमें बहुत नई सुविधाएं दी जाएगी जो तकनीकी लिहाज से उच्च स्तर को होगी. गाड़ी में ऑटोमेटेड फीचर्स से लेकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भरमार होने वाली है, जिससे एक भविष्य के वाहन जैसे अनुभव मिलने वाला है.

किआ क्लेविस एसयूवी के संभावित इंजन

किआ क्लेविस को चलाने के लिए कौनसे इंजन को उपयोग में लिया जाएगा, इसकी जानकारी अभी तक नही मिली है. अटकलों के हिसाब से इसमें 3 इंजन प्रकार मिल सकते है. तीनों इंजन पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल होने की संभावना है. इनके बारे में बताया जा रहा है की पेट्रोल 1 प्वाइंट 2 लीटर, पेट्रोल टर्बो एक लीटर और डीजल 1 प्वाइंट 5 लीटर होगा. ट्रांसमिशन की ओर भी अच्छा ध्यान दिया गया है, क्योंकि इसमें सात स्पीड का ट्रांसमिशन होने वाला है.

Kia Clavis के फीचर

Kia Clavis के फीचर, Features of Kia Clavis
फीचर

किआ क्लेविस में एक कॉम्पैक्ट एसयूवी होने जा रही है जिसको कोड नाम ए वाई दिया गया है. खबर है कि सामने एक टच स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा. साथ ही में बहुत नए और आधुनिक फीचर होने की आशंका है जैसे मौसम नियंत्रण, पावर विंडो और डिजिटल कंट्रोल आदि. गाड़ी में आरामदायक जगह और 5 सीट होगी.

Kia Clavis की लॉन्च दिनांक

वर्तमान में इस किआ क्लेविस एसयूवी को दक्षिण कोरिया में देखा गया है. माना जा सकता है की फिल्हा यह टेस्टिंग के दौर से गुजर रही है. इसका फुल प्रोडक्शन कब शुरू होगा इसकी खबर नहीं मिली है. बताया जा रहा है इसको इसी साल के आखिरी महीने में लॉन्च कर दिया जाएगा. आने वाले समय में इससे संबंधित खबरें आएगी तो हम आपसे साझा करने की कोशिश करेंगे.

Kia Clavis की कीमत

Kia Clavis की कीमत, Kia Clavis price
कीमत

कीमत के बारे में अभी बहुत खबरे आई है. जैसा कि अभी (Kia Clavis) लॉन्च में बहुत समय है, लेकिन इसकी कीमत के बारे में कयास लगाने शुरू हो गया है. ऑनलाइन हासिल हुई जानकारी से पता चला है कि इसकी कीमत 7 से लेकर 14 लाख हो सकती है. यह एक आंदजे तथा अनुभव आधिरित कीमत है, असल कीमत जो भी होगी लांच तक ही मालूम होगी. आने वाले युग की इस गाड़ी में अन्य और भी बदलाव हो सकते है. जिसको खरीदते वक्त जान लेवे, ताकि आपके लिए सहूलियत हो सके. अधिक गहन जानकारी लेने के इच्छुक कृपया कंपनी की ओर रुख करे.

ये भी जानिए:

Leave a Comment

Top 10 pratos tradicionais mais populares para comer no Brasil. Top 10 melhores resorts de destino para lua de mel no Brasil