Maruti Suzuki Fronx गजब फीचर और कीमत पर 20000 का धांसू डिस्काउंट ऑफर

मारुति कंपनी देश की सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कंपनी है. इसकी सफलता के पीछे शानदार और लोगो को पसंद आने वाली गाड़ियां है. ऐसी ही Maruti Suzuki Fronx है जो बेहतरीन डिजाइन और फीचर के साथ साथ सामान्य कीमत में मौजूद है. इस मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर कंपनी ने 20 हजार की छूट दी है, जिसकी बहुत चर्चा हो रही है. आइए इस शानदार गाड़ी के ऊपर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर तथा खूबियों को जानते है.

Maruti Suzuki Fronx कीमत पर शानदार डिस्काउंट

Maruti Suzuki Fronx कीमत पर शानदार डिस्काउंट, Great discount on Maruti Suzuki Fronx price
कीमत पर शानदार डिस्काउंट

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) एक बेहतरीन गाड़ी होने के साथ साथ बजट में आने वाली गाड़ी गाड़ी भी है. अब इसकी कीमतों पर नए साल के अवसर पर और भी ज्यादा कमी की गई है. कॉरपोरेट, कैश आदि ऑफर के तहत इस वाहन पर 20 हजार रुपयों का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. यदि आप इसको खरीदने का मन बना रहे है तो यह सही मौका है.

Maruti Suzuki Fronx की भारत में कीमत

Maruti Suzuki Fronx की भारत में कीमत, Maruti Suzuki Fronx price in India
Fronx की भारत में कीमत

दमदार गाड़ी को भारत में 7 से 13 लाख तक की कीमत पर पेश किया जा रहा है. यह गाडी 5 मॉडल में उपलब्ध है जिनका नाम नीचे दर्ज है. यह 7-13 लाख तक की एक्स शोरूम कीमत है जो विभिन्न मॉडल वेरिएंट अनुसार है. कीमत विभिन्न वेरिएंट की कीमत के बारे जानकारी डीलर के पास मौजूद है.

5 मॉडल वेरिएंट

  1. सिग्मा.
  2. अल्फा.
  3. जेटा.
  4. डेल्टा.
  5. डेल्टा प्लस.

Maruti Suzuki Fronx के मुख्य फीचर और खासियत

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में बहुत सामने एक नो इंच की बड़ी स्क्रीन लगी हुई मिल जाती है. इसके साथ ही आधुनिक युग को देखते हुए एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कार्पले जैसे फीचर भी जुड़े हुए है. गाड़ी अच्छा इंट्रूमेंट कंसोल, स्टीयरिंग के ऊपर दिए गए कंट्रोल तथा फोन को चार्ज करने की सुविधा भी मिल जाती है. इसके अन्य सुविधा फीचर में मौसम नियंत्रण, अच्छी आवाज के स्पीकर और बगैर तार की चार्ज तकनीक भी शामिल की गई है.

Maruti Suzuki Fronx के सुरक्षा प्रबंध

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स कार परिवार के लिए एक सुरक्षित कार है क्योंकि इसमें नए और काम आने योग्य सुरक्षा तकनीकी लगाई गई है. गाड़ी में आइसोफिक्स, हिल होल एसिस्ट, सीट बेल्ट और आधुनिक तकनीक के एयरबैग भी फिट किए गए है. अतः इन तकनिकीय खूबियों के कारण उक्त कार पारिवारिक इस्तेमाल के लिए बहुत ही सुरक्षित हो जाती है.

Maruti Suzuki Fronx में इंजन प्रकार

गाड़ी को संचालित करने के लिए मारुति ने 2 प्रकार के इंजन पेश किए है. इनमे एक टर्बो पेट्रोल और दूसरा पेट्रोल इंजन है. दोनो ही 1-1.2 लीटर के है जिनसे बहुत अच्छी ऊर्जा उत्पन्न होती है. आपको बता दे कि 1 लीटर विकल्प से 100-148 बीएचपी टॉर्क हासिल हो रहा है और दूसरे 1 पॉइंट 2 लीटर से 90-113 बीएचपी एनएम टॉर्क उत्पन्न होने की खबर है. इस कार में बहुत ही अच्छा ट्रांसमिशन दिया गया है जो कि एएमटी के नाम से प्रचलित है.

Maruti Suzuki Fronx की ईंधन खपत

Maruti Suzuki Fronx की ईंधन खपत, Fuel consumption of Maruti Suzuki Fronx
Fronx की ईंधन खपत

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) एक उच्च माइलेज वाली कार है जिसमे 20 किलोमीटर से ज्यादा माइलेज का दावा किया जा रहा है. आजकल बढ़ती मंहगाई के कारण ग्राहक माइलेज पर बहुत ज्यादा ध्यान देते है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए मारुति के द्वारा इसे अच्छी माइलेज कार का रूप दिया गया है.

ये भी जानिए:

Leave a Comment

10 cidades brasileiras imperdíveis que vão tirar o seu fôlego. Aqui estão 10 coisas incríveis para fazer no Brasil durante o inverno de 2024. Top 10 Atividades de Aventura e Diversão para Fazer no Brasil O Flamengo perde para o Juventude por 2 a 1, mas continua líder do Campeonato Brasileiro. 10 Pratos Tradicionais Mais Populares para Comer no Brasil