Moto G Play लॉन्च, धांसू कैमरा फीचर रैम और प्रोसेसर करेगा सबकी हवा टाइट

मोटो कंपनी बहुत स्टाइलिश लुक वाले और अन्य कंपनियों से अलग दिखने वाले बेहतरीन मोबाईल लॉन्च करती आ रही है. Moto G Play का लॉन्च उन्नत तकनीक के साथ होने वाला जिसमे शानदार डिजाइन, प्रोसेसर और कैमरे आएंगे. इस मोटो जी प्ले को अमेरिका और कनाडा में लांच किया हुआ है, जिसको अब भारत में उतारा जाने वाला है. इस फोन की मुख्य खूबी इसकी बाजार कीमत होगी, जिसको लेकर चर्चा चल रही है. आइए आज हम इसकी बेहतरीन खूबियों के बारे में अध्ययन करे.

Moto G Play के स्पेसिफिकेशन

Moto G Play के स्पेसिफिकेशन, Specifications of Moto G Play
स्पेसिफिकेशन

खूबियों के तौर पर इसके अंदर क्वालकॉम कंपनी का प्रोसेसर लगाया जाएगा. इसके साथ मोटो जी प्ले (Moto G Play) में रिफ्रेश रेट की बात करे तो उक्त मोबाईल को रिफ्रेश रेट 90 दी जाएगी. फोन को 2 रंगो में उतारा जाएगा, जो आसमानी और काले रंग होंगे. यह बेहतरीन उत्पाद एंड्रॉयड के 13 वर्जन पर रिलीज होगा.

Moto G Play की आईपीएस एलसीडी तकनीक डिस्प्ले

वीडियो देखने और अन्य टास्क को बेहतरीन अनुभव देने के लिए निर्माता द्वारा मोटो जी प्ले में आईपीएस एलसीडी लगाई जाएगी. इस स्क्रीन में रिफ्रेश रेट 90 मौजूद होगी. इसके साथ ही चमकदार स्क्रीन मिलेगी जो पांच सो निट चमक युक्त होगी. उक्त स्क्रीन को 2 सो 70 पिक्सल प्रति इंच पर बेहतरीन रेजोल्यूशन के साथ बनाया गया है.

Moto G Play की फास्ट चार्ज वाली बैटरी

बैटरी की बात करे तो मोटो जी प्ले में 5 हजार एमएएच की सुपर बैटरी दी गई है. उक्त वाहन के साथ पंद्रह वॉट का तेजी से फोन को दोबारा चार्ज कर देने वाला चार्ज सपोर्ट दिया जाएगा. यह बैटरी रिमूव नही होने वाली लिथियम पॉलिनर होगी, जो बहुत नई टेक्नोलॉजी की होने वाली है.

Moto G Play का वीडियोग्राफी कैमरा

Moto G Play का वीडियोग्राफी कैमरा, Moto G Play's videography camera
वीडियोग्राफी कैमरा

वीडियो को क्वालिटी सफाई देने के लिए इसने पीछे 2 कैमरे मिलेंगे और सामने एक कैमरा मिलेगा. मोटो जी प्ले के कैमरों में बहुत सारे वीडियो और फोटो मोड दिए जाएंगे. इसमें फिट होने वाले पीछे के कैमरों से शानदार एचडी विडियो रिकॉर्ड करी जा सकेगी, जो 50 और 2 मेगा पिक्सल के होने वाले है. सामने में उन्नत तकनीक का आठ मेगा पिक्सल कैमरा होगा जिसकी मदद से 30 फ्रेम की वीडियो रिकॉर्ड संभव होगी, यह वीडियो 1 हजार 80 पिक्सल पर बनाई जा सकेगी.

कम बजट फोन Moto G Play का लॉन्च

लॉन्च की अभी पक्की खबर नही आई है. जानकारी मिली है की इसको आने वाले गणतंत्र दिवस तक उतारा जा सकता है. यह बात ऑनलाइन श्रोत पर दारू है, जिसको हमने आपसे साझा किया है. यदि इसको खरीदने में रुचि है तो कुछ दिन इंतहार करे.

Moto G Play की ऑनलाइन उपलब्ध कीमत

Moto G Play की ऑनलाइन उपलब्ध कीमत, Available online price of Moto G Play
ऑनलाइन उपलब्ध कीमत

ऑनलाइन श्रोत पर कीमत के संबंध में बताया गया है की इसको 12 हजार 500 में रिलीज किया जाएगा. यह कीमत सबसे बेस वेरिएंट की हो सकती है. जानकारी का अभाव होने की वजह से कीमत ज़रा कम ज्यादा भी हो सकती है, जिसकी पुष्टि शोरूम पर जरूर कीजिए.

निष्कर्ष

मोटो जी प्ले (Moto G Play) एक कम कीमत में लॉन्च होने के साथ आधुनिक फीचर का फोन रहेगा. इसको खरीदना एक मुनाफे से भरपूर सौदा बन सकता है. यदि कोई इंसान किसी मिड बजट फोन की तलाश में है, तो वह इसको देखकर अपना बना सकते है. विभिन्न जानकारियों को ऑनलाइन माध्यम से किया गया है, तो आपसे विनती है कि इसके बारे में रिलीज के बाद ऑफलाइन मार्केट में जानकारी जरूर अर्जित करे.

ये भी जानिए:

Leave a Comment

Top 10 pratos tradicionais mais populares para comer no Brasil. Top 10 melhores resorts de destino para lua de mel no Brasil