Ola S1 X Electric Scooter पर बंपर ऑफर कीमत, 20001 तक धांसू छूट और गजब फीचर

बाजार में ओला कंपनी के नाम से लगभग सभी लोगो परिचित है. इस कंपनी ने अपने Ola S1 X Electric Scooter पर धमाकेदार ऑफर देकर अन्य कंपनियों की मुश्किलें बढ़ा दी है. ओला एस1 एक्स स्कूटर कंपनी के बेहतरीन उत्पाद है जिसमे गजब की रेंज, डिजाइन और फीचर्स देखने को मिल जाते है. आइए इसकी नई कीमत सहित अन्य मुख्य विशेष बातो को जाने.

Ola S1 X Electric Scooter पर डिस्काउंट

Ola S1 X Electric Scooter पर डिस्काउंट, Discount on Ola S1
Scooter पर डिस्काउंट

कीमत के मामले में ओला एस1 एक्स (Ola S1 X Electric Scooter) स्कूटर पहले से ही एक अच्छी गाड़ी मालूम होती है. अब नए साल के अवसर पर विभिन्न कंपनियां अपने मॉडल को कम कीमत के ऑफर में बेच रही है. इसी तर्ज पर निर्माता ने इस स्कूटर पर धांसू ऑफर पेश किया है, जिसके चलते उक्त वाहन पर 20 हजार तक की छूट मिल रही है. यदि आप इसके बारे में और भी अधिक जानकारी लेने के इच्छुक है तो नजदीकी डीलर पर संपर्क जरूर करे.

Ola S1 X Electric Scooter की ऑफर में कीमत

Ola S1 X Electric Scooter की ऑफर में कीमत, Offer price of Ola S1
ऑफर में कीमत

साधारणतः ओला एस1 एक्स स्कूटर की कीमत 1 लाख 20 हजार तक पहुंच जाती है. लेकिन नई साल पर चल रहे ऑफर में इसकी कीमत 89 हजार 999 तक आ जाती है, जो की कीमत में एक बड़ी गिरावट है. इस कीमत पर आप उक्त वाहन को आसानी से खरीद पाएंगे. खरीदने में और भी आसानी के लिए कंपनी के द्वारा ईएमआई (EMI) की सुविधा भी शुरू की गई है, जिससे कम कीमत अदा करने पर भी इस गाड़ी को घर ले जाया जा सकता है.

Ola S1 X Electric Scooter के गजब फीचर

फीचर के तौर पर ओला एस1 एक्स स्कूटर में बहुत सारी सुविधाएं लगाई गई है. वाहन में सामने की तरफ बड़ी डिसप्ले मिल जाती है, जिसके साथ डिजिटल तकनीक इंट्रूमेंट कंसोल है. इसमें हमे स्पीड मीटर, टेको मीटर तथा ट्रिप मीटर दिए जाते है. अतिरिक्त में सुविधाएं जैसे की वाईफाई, ब्लूटूथ, फोन चार्जिंग आदि फीचर लगे मिलते है. स्कूटर को और भी आधुनिक बनाने के लिए इसमें नेविगेशन, घड़ी और अनेक राइडिंग मोड का सपोर्ट दिया गया है. समान अथवा जरूरी चीजों को रखने के लिए एक बड़ा स्टोरेज भी मिल जाता है.

Ola S1 X Electric Scooter की रेंज और बैटरी

Ola S1 X Electric Scooter की रेंज और बैटरी, Range and battery of Ola S1
रेंज और बैटरी

ओला एस1 एक्स स्कूटर को लंबी दूरी तक चलाए रखने के लिए कंपनी ने शानदार बैटरी तकनीक जोड़ी है, जिसकी वजह से लंबी दूरी सफर करना आसान हो जाता है. आपको जानकर खुशी होगी की उक्त वाहन को एक बार चार्ज करने पर तकरीबन 150 किलोमीटर तक सफर किया जा सकता है. एक खबर के अनुसार लंबे सफर के लिए 6 किलोवाट वाली मोटर उपयोग हुई है, जो की 7 दशमलव 4 घंटे चार्ज होने पर बेहतरीन रेंज देती है. बताया जा रहा है कि इसे 3 साल तक के समय में 40 हजार किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. यह एक बहुत अच्छी रेंज मालूम होती है.

Ola S1 X Electric Scooter के ब्रेक और टायर

शानदार गाड़ी (Ola S1 X Electric Scooter) की उच्चतम स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है. इस स्पीड को नियंत्रण करने के लिए ओला एस1 एक्स स्कूटर में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक फिट हुए है, जिनसे तेज रफ्तार के बावजूद भी अच्छा कंट्रोल कर पाना संभव हो जाता है. इसके साथ साथ ही इस वाहन में एलॉय व्हील लगाय गाए है, जिनसे यह बहुत ही खूबसूरत दिखाई देती है.

ये भी जानिए:

Leave a Comment

10 cidades brasileiras imperdíveis que vão tirar o seu fôlego. Aqui estão 10 coisas incríveis para fazer no Brasil durante o inverno de 2024. Top 10 Atividades de Aventura e Diversão para Fazer no Brasil O Flamengo perde para o Juventude por 2 a 1, mas continua líder do Campeonato Brasileiro. 10 Pratos Tradicionais Mais Populares para Comer no Brasil