Oppo Reno 11 Pro लॉन्च कर देगा काम तमाम, धांसू कैमरा और फीचर ने मचाया तूफान

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में ओप्पो एक जानी मानी और प्रतिष्ठित कंपनी है. उक्त निर्माता के स्मार्टफोन बाजार में बहुत खरीदे जाते है. इसी को देखते हुए कंपनी के द्वारा एक और शानदार फोन Oppo Reno 11 Pro बाजार में उतारा जा रहा है. ओप्पो रेनो 11 प्रो तकनीकी से भरपूर फोन होने वाला है, जो नए रिकॉर्ड बना सकता है. इसमें गजब के फीचर, कैमरा, प्रोसेसर और डिस्प्ले मिलने की खबर सामने आई है.

Oppo Reno 11 Pro की कीमत

Oppo Reno 11 Pro की कीमत, Price of Oppo Reno 11 Pro
कीमत

ओप्पो रेनो 11 प्रो (Oppo Reno 11 Pro) की कीमत मार्केट में उपलब्ध अन्य समकक्ष मॉडल के समान होने के कयास लगाए जा रहे है. उक्त फोन को चीन में 3 हजार 499 येन कीमत के साथ उतारा गया है. भारत में इसकी कीमत तकरीबन 40 हजार तक हो सकती है.

Oppo Reno 11 Pro के स्पेसिफिकेशन

ओप्पो का यह फोन बहुत सारी सुविधाओं और फीचर से भरपूर होने वाला है. समाने आई जानकारी से मालूम हुआ है की इसमें तेज प्रोसेसर, शानदार क्वालिटी कैमरा, बड़ी लंबी चलने वाली बैटरी और चमकदार उन्नत डिस्प्ले लगाई जाएगी.

ओप्पो रेनो 11 प्रो स्पेसिफिकेशन

  • 5 जी नेटवर्क कनेक्शन.
  • बेजेल लेस डिस्प्ले.
  • 4K रिकॉर्डिंग.
  • फास्ट चार्जिंग सपोर्ट.
  • गूगल का एंड्रॉयड 14.

Oppo Reno 11 Pro प्रोसेसर

Oppo Reno 11 Pro प्रोसेसर, Oppo Reno 11 Pro प्रोसेसर
प्रोसेसर

ओप्पो रेनो 11 प्रो फोन को तेजी के साथ चलने और गेमिंग को अंजाम देने के लिए क्वॉलकॉम का प्रोसेसर लगाया जाएगा. क्वालकॉम के बनाए गए प्रोसेसर बहुत ही शक्तिशाली होते है, जिन्हें अक्सर मोबाईल निर्माता कंपनियां इस्तेमाल करती है. इस मॉडल में क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 8 प्लस जैन 1 चिपसेट इस्तेमाल होगा, जो की एक पावरफुल प्रोसेसर है.

ओप्पो रेनो 11 प्रो की स्क्रीन

स्क्रीन के मामले में ओप्पो रेनो 11 प्रो एक बेहतरीन फोन होने वाला है. खबर में बताया गया है कि इसमें ओलेड स्क्रीन लगाई जाएगी, जो कि शानदार व्यूइंग अनुभव देने के लिए जानी जाती है. यह स्क्रीन 6 दशलमव 74 इंच, 4 सो 51 पीपीआई और एक सो बीस हर्ट्स रिफ्रेश रेट पर बनी होगी.

Oppo Reno 11 Pro का कैमरा

Oppo Reno 11 Pro का कैमरा, Camera of Oppo Reno 11 Pro
कैमरा

कंपनी के द्वारा ओप्पो रेनो 11 प्रो स्मार्टफोन में गजब कैमरे लगाएं है, जिनसे शानदार तस्वीरें और 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है. आपको बता दे की इसमें सामने 32 एमपी और रियर की ओर 50-8-32 एमपी का कैमरा लगाया जाने वाला है. 50 मेगा पिक्सल प्राइमरी वाईड एंगल, 8 मेगा पिक्सल अल्ट्रा वाईड एंगल और 32 मेगा पिक्सल टेलीफोटो कैमरा होने वाला है. जूमिंग के लिए 20X और 2X डिजिटल व ऑप्टिकल जूम देखने को मिलेगा. मुख्य तौर पर इसमें आगे और पीछे दोनो ही कैमरा सेटअप से 30 फ्रेम पर 4K रिकॉर्डिंग कर पाना संभव, जिसका हम भरपूर फायदा ले सकते है.

ओप्पो रेनो 11 प्रो में उपयोग बैटरी

ओप्पो रेनो 11 प्रो को ताकत प्रदान करने के लिए कंपनी ने इसमें 4 हजार 700 एम ए एच बैटरी लगाई है, जो एक प्रबल और शक्तिशाली बैटरी है. इस बैटरी को 80 वॉट की फ़्लैश चार्ज सुविधा मिलेगी, जिसके कारण यह तेजी के साथ चार्ज हो जाएगा. बैटरी लिथियम पॉलिमर होने की संभावना है, जो की आजकल के अधिकांश उत्पादों में देखी जाती है.

Oppo Reno 11 Pro की भारत में लॉन्च तारीख

ओप्पो रेनो 11 प्रो (Oppo Reno 11 Pro) फोन भारत के मार्केट में पेश होने जा रहा है. आपको बता दे कि यह उत्पाद गत वर्ष 2023 के नवंबर माह में चीन में लॉन्च हो गया है. अब इसको भारत में लॉन्च करने की तैयारियां चल रही है. एक खबर की माने तो इसे जनवरी माह की 11 तारीख को भारत में रीलीज किया जाएगा.

ये भी जानिए:

Leave a Comment

10 cidades brasileiras imperdíveis que vão tirar o seu fôlego. Aqui estão 10 coisas incríveis para fazer no Brasil durante o inverno de 2024. Top 10 Atividades de Aventura e Diversão para Fazer no Brasil O Flamengo perde para o Juventude por 2 a 1, mas continua líder do Campeonato Brasileiro. 10 Pratos Tradicionais Mais Populares para Comer no Brasil