Realme 12 Pro लॉन्च से धमाकेदार एंट्री, गजब के फीचर कीमत से होगा कमाल

रीयलमी फोन निर्माता के द्वारा भारत में एक और धमाकेदार फोन लॉन्च होने जा रहा है. इस नए फोन को Realme 12 Pro नाम दिया गया है, जिसको जल्द ही मार्केट में रीलीज करने की तैयारियां चल रही है. रीयलमी 12 प्रो एक बेहतरीन फीचर, स्पेसिफिकेशन, कैमरा और तेज प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन होने वाला है. इस फोन को लेकर सूचनाएं आई है, जिन्हे जानना दिलचस्त होने वाला है. आइए जाने स्मार्टफोन के फीचर, कीमत इत्यादि के बारे में.

Realme 12 Pro के स्पेसिफिकेशन

Realme 12 Pro के स्पेसिफिकेशन, Specifications of Realme 12 Pro
स्पेसिफिकेशन

रीयलमी 12 प्रो (Realme 12 Pro) फोन के अंदर बेहतरीन टेक्नोलॉजी लगी हुई है जिस कारण इसे लोगो के द्वारा बहुत सारा स्नेह मिलने की उम्मीद है. इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन प्रोसेसर, बड़ा मेगा पिक्सल कैमरा और अनेक आधुनिक तकनीके जोड़ी जाने वाली है. यदि आप किसी मोबाइल को खरीदना चाहते है तो एक बार इसके ऊपर जरूर ध्यान दे, यह आपके लिए फायदे भरा चयन हो सकता है.

रीयलमी 12 प्रो की उन्नत स्क्रीन

स्क्रीन के मामले में रीयलमी 12 प्रो एक बेहतर उत्पाद होने वाला है, क्योंकि इसमें आईपीएस डिस्प्ले को लगाया जाएगा. यह 6 दशमलव 7 इंच के नाप की बड़ी स्क्रीन होगी जिसके अंदर बेहतर अनुभव मिलने वाला है. इसके साथ साथ ही इसमें उच्च ब्राइटनेस मिलने वाली है. रिफ्रेश रेट के तौर पर इस स्मार्टफोन में 1 सो 44 हर्ट्स मिलेगी. इसके साथ ही इसमें साफ और सुंदर दृश्य के लिए बेहतर रेजोल्यूशन मिलने वाला है.

Realme 12 Pro का कैमरा

Realme 12 Pro का कैमरा, Realme 12 Pro का कैमरा
12 Pro का कैमरा

साफ सुथरी क्वालिटी वाली तस्वीरें और वीडियो बनाने के लिए निर्माता द्वारा रीयलमी 12 प्रो फोन में आधुनिक तकनीक वाला कैमरा सेटअप लगाया जाएगा. इसके सामने एक 35 मेगा पिक्सल कैमरा लगा होगा जिससे शानदार सेल्फी और वीडियो रिकॉर्ड की जाने की अटकलें है. पीछे वाले हिस्से में कुल 3 कैमरे और एक फ्लैश मिलने वाली है. पीछे में एक लगे सेंसर क्रमानुसार 108-13-2 मेगा पिक्सल के होंगे. इनकी वीडियो ग्राफी की बात करे तो इनसे 30 फ्रेम प्रति सेकंड से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड हो सकेगी.

नए रीयलमी 12 प्रो बैटरी और चार्जिंग क्षमता

खूबसूरत और तकनीकों से लैस रीयलमी 12 प्रो मोबाईल में बड़ी एम ए एच वाली बैटरी फिट होगी. खबर के अनुसार इसके पीछे 5 हजार एम ए एच क्षमता की बैटरी को लगाया जाएगा जो ऊर्जा का श्रोत होगी. अतः कयास लगाए जा रहे है कि स्मार्टफोन को पुनेः जल्दी से उपयोग में लाने के लिए फास्ट चार्जिंग सुविधा भी होगी.

सुपर Realme 12 Pro की कीमत

कीमत के मामले में यह फोन ग्राहकों को चौंका सकता है. लगता है उक्त उत्पाद को निर्माता मध्यम श्रेणी कीमत के साथ उतारने वाले है. खबरों और जानकारों के मुताबिक इसकी कीमत लगभग 25 हजार भारतीय रुपए हो सकती है. यदि ऐसा हो पाता है, तो इस उत्पाद की बहुत अधिक बिक्री होने की उम्मीद है.

Realme 12 Pro की लॉन्च दिनांक

Realme 12 Pro की लॉन्च दिनांक, Realme 12 Pro launch date
Pro की लॉन्च दिनांक

रीयलमी 12 प्रो (Realme 12 Pro) का लॉन्च लोगो को असमंजस ने डाले हुए है. जैसे की यह कम कीमत वाला ताकतवर मोबाईल होगा, इस कारण इसको लेकर चर्चे बहुत है. रचियता ने लांच की अभी तक जानकारी नही दी है. जानकारों और विशेषज्ञों की बात को माने तो इसे साल के अंतिम माह दिसंबर में लॉन्च कर दिया जाएगा. दूसरी ओर खबर यह भी है की भारत में इसको जनवरी में रिलीज किया जाएगा.

ये भी जानिए:

Leave a Comment

10 cidades brasileiras imperdíveis que vão tirar o seu fôlego. Aqui estão 10 coisas incríveis para fazer no Brasil durante o inverno de 2024. Top 10 Atividades de Aventura e Diversão para Fazer no Brasil O Flamengo perde para o Juventude por 2 a 1, mas continua líder do Campeonato Brasileiro. 10 Pratos Tradicionais Mais Populares para Comer no Brasil