Royal Enfield Shotgun 650 लॉन्च, पावरफुल फीचर और खूंखार लूक के साथ कर रही बवाल

रॉयल एनफील्ड कंपनी की गाड़ियों को इंडिया में बहुत इज्जत दी जाती है. इस इज्जत के पीछे की वजह Royal Enfield Shotgun 650 जैसी गाडियां है, जिसने शानदार कीमत के साथ लॉन्च होते ही धमाकेदार एंट्री की है. रॉयल एनफील्ड शोटगन 650 ताकतवर इंजन के साथ निर्मित हुई आक्रमक लुक बाईक है जो 6 सो 50 सीसी इंजन युक्त है. प्रशंसकों की पसंद बन चुकी इस बाइक में शानदार माइलेज, धांसू फीचर और गज़ब के सिस्टम लगे है.

Royal Enfield Shotgun 650 की कीमत

Royal Enfield Shotgun 650 की कीमत, Price of Royal Enfield Shotgun 650
कीमत

रॉयल एनफील्ड शोटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) बाईक के 3 वेरिएंट और 4 कलर पेश हुए है. इसमें भिन्न भिन्न विशेषताओं वाले 3 वेरिएंट बाजार में लांच हो रखे है जिनकी कीमत कुछ ऊपर नीचे रखी गई है. पावरफुल बाइक में उपलब्ध वेरिएंट तकरीबन 4 लाख 10 हजार, 4 लाख 20 हजार और 4 लाख 25 हजार भारतीय रूपयो के करीब है. आपको बताते चले कि इस बाईक के तकरीबन 4 लाख 10 वाले वेरिएंट को बहुत पसंद किया जाता है, ऐसा एक खबर में प्रकाशित हुआ है.

Royal Enfield Shotgun 650 के फीचर और जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रॉयल एनफील्ड शोटगन 650 में क्लासिक फीचर लगाए गए है, जैसे की उक्त वाहन निर्माता अक्सर देती है. इसने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल रहा है जिसके साथ एनालॉग किस्म का स्पीड मीटर जोड़ा गया है. सामने की ओर और भी अन्य सुविधाएं है, जो निम्नानुसार दर्ज है.

शोटगन बाईक के अन्य फीचर

  • स्पीड मीटर.
  • ट्रिप मीटर.
  • पीछे एल ई डी लाइट.
  • हैलोजन लाइट.
  • मुड़ने की सूचक लाइट.
  • समय देखने के लिए घड़ी.

Royal Enfield Shotgun 650 का 648 सीसी इंजन

Royal Enfield Shotgun 650 का 648 सीसी इंजन, 648 cc engine of Royal Enfield Shotgun 650
सीसी इंजन

शोटगन 650 को पावर प्रदान करने के लिए रॉयल एनफील्ड ने इसमें 6 सो 48 सीसी ताकत का इंजन दिया है. इस इंजन से बहुत उच्च कोटि की शक्ति उत्पन्न हो जाती है. तकनीकी के तौर पर इसमें लिक्विड कुल तकनीक आती है. इसके सिवाय यह एक 4 स्ट्रोक के साथ है जिसमे एस ओ एच सी तकनीक भी है.

ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6 स्पीड का गियर बॉक्स दिया गया है. इसको लंबी दूरी तक गतिमान रखने के लिए 13 दशमलव 8 लीटर की बड़ी ईंधन टंकी दी गई है. अतः उक्त वाहन एक ताकतवर शक्ति के साथ आने वाला उत्पाद है, जिसको शौकीन लोग बेजिझक अपना बना सकते है.

Royal Enfield Shotgun 650 का नवीन सस्पेंशन

Royal Enfield Shotgun 650 का नवीन सस्पेंशन, New suspension of Royal Enfield Shotgun 650
नवीन सस्पेंशन

बेहतरीन उत्पादों में शामिल होने वाली रॉयल एनफील्ड शोटगन 650 शानदार सस्पेंशन और ब्रेक के साथ आती है. इसमें अपसाइड डाउन फोर्क और डबल कोयलओवर सस्पेंशन दिया हुआ है जो आगे और पीछे क्रम के अनुसार फिट है. मजबूत पकड़ और दुर्घटना से बचाव करने वाले ब्रेक भी इस मोटरसाइकिल में दिए हुए है. यह ब्रेक डिस्क ब्रेक है, जो उन्नत तकनीक पर आधारित नए शक्तिशाली ब्रेक है.

निष्कर्ष

ताकतवर और आक्रामक गाड़ियों को पसंद करने वाले लोग रॉयल एनफील्ड शोटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) का चयन कर सकते है. इस बाइक में 6 सो 48 सीसी का इंजन और बेहतरीन डिजाइन दी गई है, जिससे यह एक एडवांस और उन्नत वाहन का रूप ले लेती है. लेख में मौजूद सूचना में कुछ बदलाव पाए जा सकते है, जिसकी सत्यता की पुष्टि करना हमारे लिए संभव नहीं है. कीमत और अन्य जरूरी कागजात के बारे में कम्पनी के अधिकृत केंद्रों पर जानकारी अर्जित करे.

ये भी जानिए:

Leave a Comment

O Flamengo perde para o Juventude por 2 a 1, mas continua líder do Campeonato Brasileiro. 10 Pratos Tradicionais Mais Populares para Comer no Brasil Os 10 estados mais populosos do Brasil 10 maiores cidades de jogos de azar no Brasil Top 10 arenas e estádios mais incríveis do Brasil