TATA Harrier EV लॉन्च से सनसनी, इतनी कीमत सुपर लुक और फीचर से सबका काम तमाम

टाटा कंपनी देश के विभिन्न क्षेत्रों से अपना महत्वपूर्ण योगदान देती चली आ रही है. वाहनों के क्षेत्र में उक्त निर्माता ने बहुत उच्च स्तर के वाहन बनाएं है जिनमे एक नाम इलेक्ट्रिक TATA Harrier EV का भी जुड़ने वाला है. यह टाटा मोटर्स की आगामी चर्चित एसयूवी है जिसके लॉन्च की तैयारियां चल रही है. खबरों के अनुसार टाटा हैरियर ईवी इलेक्ट्रिक में धांसू रेंज, खूबसूरत डिजाइन और सामान्य कीमत होने की उम्मीद है. इस एसयूवी से संबंधित मुख्य जानकारियां लेख में दर्ज की गई है.

एसयूवी TATA Harrier EV का शानदार डिजाइन

एसयूवी TATA Harrier EV का शानदार डिजाइन, Great design of SUV TATA Harrier EV
डिजाइन

अनेक फीचर के साथ आने वाली आगामी एसयूवी (TATA Harrier EV) में टाटा ने बहुत अच्छे डिजाइन को प्रस्तुत किया है. गत वर्ष में आयोजित ऑटो एक्स्पो में कंपनी के द्वारा इसका अनावरण किया गया था, जहां पर मुख्य बाहरी आर्किटेक्चर को वर्तमान में मौजूद ईंधन संचालित गाड़ी के समान ही रखा गया है. टाटा हैरियर ईवी में सामने, पीछे और साइड की ओर कुछ डिजाइन बदलाव देखे गए है जिनमें से कुछ इस प्रकार से है.

डिजाइन बदलाव

  • सामने की तरफ शानदार लुक वाली एलईडी डीआरएल कनेक्टेड लाइट को फिट किया गया है.
  • हैडलाइट को भी बहुत शानदार तरीके से जोड़ा गया है.
  • इसमें उपयोग हुई फॉगलाइट बहुत ही सुंदर दिखाई देती है.
  • फ्रंट को और भी स्टाइलिश लुक देने वाला ग्रिल लगा हुआ देखा गया है.
  • गाड़ी के नीचे की तरफ अच्छी सिल्वर प्लेट लगी हुई देखी गई है.
  • पीछे की तरफ स्टॉप लाईट और बंपर में भी नई डिजाइन देखी जा सकती है.
  • इसके साथ ही साइड की ओर नई डिजाइन वाले एलॉय व्हील फिट होने वाले है.

TATA Harrier EV का खूबसूरत केबिन भाग

बाहरी बदलावों के साथ टाटा हैरियर ईवी के केबिन में भी बहुत बदलाव मिलने वाले है. अटकलें है की गाड़ी के अंदर डैशबोर्ड, कंट्रोल और अन्य उपकरणों को मुख्य तौर पर डिजिटल बनाया जाएगा. इसमें सीट, स्टीयरिंग, गियर आदि को भी बहुत सारे बदलाव देखे जा सकते है. गाड़ी के केबिन को पूर्ण तौर पर इलेक्ट्रिक गाड़ी की तर्ज पर विकसित किए जाने की उम्मीद है.

TATA Harrier EV की खास बाते और फीचर

टाटा हैरियर ईवी गाड़ी भविष्य को ध्यान में रखते हुए निर्मित होने वाली है, जिसमे उन्नत और आधुनिक तकनीक का जोड़ होने वाला है. कंपनी के द्वारा इसमें सामने बड़ी स्क्रीन लगाई जाने वाली है, जो करीबन 12 इंच तक की हो सकती है. इसके साथ करीबन 10 इंच चालक स्क्रीन मिलगी जो बहुत सहायता प्रदान करने में मददगार होगी. गाड़ी की खास बातो में मौसम नियंत्रण प्रणाली, बिना तार वाला फोन चार्जर, ऊंचाई के अनुसार सेट होने वाली सीट और ब्लूटूथ जैसे फीचर शामिल होने की उम्मीद है. अन्य खूबियों में कार कनेक्ट, हवा शुद्धि यंत्र और बेहतर आवाज वाले स्पीकर भी मिलने वाले है.

सुरक्षा के लिए TATA Harrier EV में फीचर

सुरक्षा के लिए टाटा हैरियर ईवी में बहुत नई तकनीकें लगाई जाएगी. इन तकनीकों में सबसे पहले एड़ास (ADAS) तकनीक होगी जिसे मौजूद मॉडल में लगाया गया है. इसके साथ ही इस गाड़ी में बेहतर सुरक्षा हेतु ट्रैफिक अलर्ट तथा ट्रैफिक में एसिस्ट, आपातकाल में स्वचालित ब्रेक और ब्लाइंडस्पॉट आदि सुविधाएं लगाई जाएगी. इसके अतिरिक्त और भी अन्य सुरक्षा फीचर्स फिट होने वाले है, जिनका लॉन्च के दौरान ही पता लगने वाला है.

TATA Harrier EV इलेक्ट्रिक की रेंज

TATA Harrier EV इलेक्ट्रिक की रेंज, TATA Harrier EV Electric Range
इलेक्ट्रिक की रेंज

आजकल के दौर में कंपनियां बेहतर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की दौड़ में लगी हुई है. बेहतर इलेक्ट्रिक गाड़ियों में सबसे खास बात उनकी रेंज को माना जाता है. जितनी लंबी दूरी तक रेंज मिलगी, गाड़ी को उतना ही अधिक पसंद किया जाएगा. इसी को देखते हुए टाटा हैरियर ईवी को लंबी रेंज के साथ पेश किया जाएगा. एक खबर में प्रकाशित सूचना के अनुसार उक्त वाहन में पांच सो किलोमीटर तक सफर करने वाली रेंज मिलने वाली है. टाटा के द्वारा ही निर्मित एक नए मॉडल में तकरीबन 4 सो 65 किलोमटर की दूरी तय की जा सकती है. अब इस एसयूवी में उससे भी अधिक दूरी तय कर पाना संभव होगा.

TATA Harrier EV की भारतीय बाजार में कीमत

इलेक्ट्रिक गाड़ियों का निर्माण ईंधन संचालित गाड़ियों की तुलना में अधिक खर्चीला होता है. इसलिए नई लॉन्च होने जा रही टाटा हैरियर ईवी की कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होगा. आज के समय में उपलब्ध वैरिएंट की कीमत 15 से 26 लाख है. अटकलें है की इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत ईंधन संचालित एसयूवी से ज्यादा होगी.

TATA Harrier EV की संभावित 2024 लॉन्च दिनांक

TATA Harrier EV की संभावित 2024 लॉन्च दिनांक, TATA Harrier EV expected 2024 launch date
2024 लॉन्च दिनांक

इस बेहतरीन गाड़ी के लॉन्च का बहुत लोग इंतजार कर रहे होंगे. आपको बता दे की निर्माता ने इसके लॉन्च के समय को आम जनता में अभी साझा नही किया है. तकनीकी वेबसाइट और अनुमान के अनुसार यह टाटा हैरियर ईवी इलेक्ट्रिक एसयूवी इसी साल के अंत तक बाजार में उतार दी जाएगी.

ये भी जानिए:

Leave a Comment

10 cidades brasileiras imperdíveis que vão tirar o seu fôlego. Aqui estão 10 coisas incríveis para fazer no Brasil durante o inverno de 2024. Top 10 Atividades de Aventura e Diversão para Fazer no Brasil O Flamengo perde para o Juventude por 2 a 1, mas continua líder do Campeonato Brasileiro. 10 Pratos Tradicionais Mais Populares para Comer no Brasil