Yamaha MT-15 V2 लाजवाब फीचर और फाड़ू लुक के साथ बस इतनी EMI पर

यामाहा कंपनी के दुपहिया वाहनों की जितनी प्रशंशा की जाए उतनी ही कम हो सकती है. इसके ऐसे ही एक उत्पाद Yamaha MT-15 V2 को लेकर आजकल काफी हल्ला मचा हुआ है. बेहतरीन इंजन और आक्रमक लुक के साथ यह गाड़ी बहुत ही उत्तम वाहन का रूप ले लेती है. आजकल यामाहा एमटी-15 वी2 ने शानदार ईएमआई प्लान घोषित कर रखा है, जिस कारण यह चर्चा का कारण बनी हुई है.

Yamaha MT-15 V2 के अन्य लुभावने फीचर

Yamaha MT-15 V2 के अन्य लुभावने फीचर, Other attractive features of Yamaha MT-15 V2
लुभावने फीचर

यामाहा एमटी-15 वी2 (Yamaha MT-15 V2) में बहुत नए और उत्तम तकनीक पर आधारित फीचर देखे जा सकते है. गाड़ी में हर एक इंस्ट्रूमेंट और पुर्जे को बारीकी के साथ बनाया और संलग्न किया गया है. मुख्य सुविधाएं और तकनीके है जो की उक्त वाहन में मुख्यतः मिल रही है. कुछ निम्न प्रकार से है.

विभिन्न फीचर

  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर.
  • स्मार्टफोन और ब्लूटूथ कनेक्ट.
  • फोन, मैसेज और मैल सूचक.
  • स्मार्टफोन प्रोब्लम चेक सुविधा.

यामाहा एमटी-15 वी2 का बहुत कारगर इंजन

यामाहा एमटी-15 वी2 का बहुत कारगर इंजन, Very efficient engine of Yamaha MT-15 V2
कारगर इंजन

इंजन की बात की जाते तो यामाहा एमटी-15 वी2 में बहुत ही अच्छा इंजन लगाया गया है. यह इंजन 155 cc युक्त है, जिसमे लिक्विड कुल तकनीक है. इसके अतिरिक्त यह इंजन 1 सिलेंडर 4 वाल्व के साथ आ रहा है. इसमें हमे 10 हजार आरपीएम पर 18 दशमलव 1 बीएचपी की शक्ति मिल जाती है. टॉर्क की बात करे तो वाहन में 7 हजार 500 आरपीएम पर 14.2 एनएम मिल जाता है. 6 स्पीड गियरबॉक्स और क्लच में मुख्यतः स्लीपर और एसिस्ट सुविधा भी लगी हुई है.

गाड़ी Yamaha MT-15 V2 की प्राइज

कीमत के मामले भी यामाहा एमटी-15 वी2 को प्रशंसकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. आपको बताते चले कि फिलहाल इस उत्पाद की कीमत राजधानी दिल्ली में तकरीबन 1 लाख 92 हजार है. अन्य राज्यो की कीमत में कुछ उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. अनुरोध है कि विस्तृत जानकारी के लिए निर्माता के आधिकारिक सेंटर पर जाए.

Yamaha MT-15 V2 ईएमआई सुविधा

यदि कोई भी खरीददार इसे पूरी राशि एक साथ देकर खरीदने में असमर्थ है, तो वह यामाहा एमटी-15 वी2 को ईएमआई सुविधा के माध्यम से भी खरीद सकते है. ईएमआई पर उक्त वाहन को घर लाने के लिए 19 हजार भारतीय रूपयो का डाउन पेमेंट भरना होगा, उसके पश्चात बाकी की कीमत प्रतिमाह 5 हजार 560 रूपयो के हिसाब से अदा करने होंगा. ईएमआई की कुल अवधि 3 वर्ष की होगी, जिसमे 9 दशमलव 7 की दर के साथ ब्याज लागू होगा.

यामाहा एमटी-15 वी2 के नए शानदार ब्रेक

यामाहा एमटी-15 वी2 के नए शानदार ब्रेक, Yamaha MT-15 V2's amazing new brakes
ब्रेक

नई यामाहा एमटी-15 वी2 में बेहतर ब्रेक देखे जा सकते है. ब्रेक के मामले में इसे बहुत ही नई तकनीक के डिस्क ब्रेक दिए गए है, जिस कारण संतुलन और सुरक्षा ऊंचे स्तर की मिल जाती है. उक्त वाहन के लगे ब्रेक एक अच्छा अनुभव प्रदान करते है, क्योंकि इससे सुरक्षा अच्छी मिल जाती है.

यामाहा एमटी-15 वी2 का तकनीकी सस्पेंशन

आरामदायक सफर और स्मूथ राइडिंग के लिए इसमें बेहतरीन सस्पेंशन मिल जाता है. सस्पेंशन की बात करे तो यामाहा एमटी-15 वी2 (Yamaha MT-15 V2) में टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनो शोक प्रकार के सस्पेंशन मिल रहे है. इस प्रकार के सस्पेंशन से रफ्तार और विचित्र परिस्थितियों में सफर आसान हो जाता है.

ये भी जानिए

Leave a Comment

Top 10 pratos tradicionais mais populares para comer no Brasil. Top 10 melhores resorts de destino para lua de mel no Brasil