Honda SP 160 मात्र 6000 प्रतिमाह कीमत में ले जाओ घर, गजब फीचर और Pulsar लुक

होंडा का प्रचलित ब्रांड एसपी इन दिनों काफी प्रचलित है. इसके अंतर्गत आने वाली Honda SP 160 बाईक चर्चा का कारण बनी हुई है. यह एक उत्तम दुपहिया वाहन है जो बेहतरीन इंजन और शानदार डिजाइन के साथ आकर्षक लुक प्रदान करती है. वर्तमान में रचियता ने होंडा एसपी 160 पर भारी ऑफर निकाला है, जिससे बाजार में इसपर ध्यान केंद्रित हुआ है.

Honda SP 160 के ऊपर नव वर्ष डिस्काउंट ऑफर

Honda SP 160 के ऊपर नव वर्ष डिस्काउंट ऑफर, New Year discount offer on Honda SP 160
नव वर्ष डिस्काउंट ऑफर

शानदार डिजाइन पर निर्मित होंडा एसपी (Honda SP 160) बाईक को नव वर्ष के उपलक्ष को देखते हुए नए आकर्षक प्लान के साथ पेश किया गया है. हाल ही में उक्त वाहन पर डिस्काउंट ऑफर पेश हुए है जिनके अंतर्गत 5 हजार भारतीय रूपयो तक की छूट दी जा रही है, जिसके बारे में अधिक सूचना डीलर से अर्जित की का सकती है.

होंडा एसपी 160 पर EMi खरीद ऑफर प्लान

शानदार मोटरसाइकिल पर निर्माता ने ईएमआई जैसी सुविधा उपलब्ध करवा रखी है, जिससे आप पूरी राशि का एक साथ भुगतान किए बिना ही इसे अपना बना सकते है. उक्त उत्पाद पर 3 साल की अवधि का प्लान चुनने पर आपको केवल राशि 5 हजार 999 डाउन पेमेंट के तौर पर जमा करवानी है. ईएमआई पर प्रतिमाह किस्त 3 हजार 545 रहेगी और कुल बचे मूल्य पर 9 दशमलव 99 का ब्याज लगाया जाएगा.

Honda SP 160 के फीचर और इंट्रूमेंट

Honda SP 160 के फीचर और इंट्रूमेंट, Features and instruments of Honda SP 160
फीचर और इंट्रूमेंट

होंडा द्वारा एसपी गाड़ी में गजब और उत्कृष्ट सुविधाएं संलग्न की गई है. इंस्ट्रूमेट के तौर पर इसमें बहुत तकनीके और एक डिजिटल पद्धति की स्क्रीन लगी हुई मिल जाती है. अतिरिक्त में स्पीड मीटर, ओडो मीटर और इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसी सुविधाएं भी फिट की गई है. अन्य में एलईडी वाली हेड और टेल लाईट भी लगी हुई देखी जा सकती है.

होंडा एसपी 160 का नया पावरफुल इंजन

धांसू फीचर और स्टाइलिश डिजाइन वाली बाइक होंडा एसपी 160 में एक पावरफुल इंजन फिट किया गया है. इसमें लगा इंजन 7 हजार 500 आरपीएम पर 13 दशमलव 76 पीएस की शक्ति प्रदान करता है, जो की 162 दशलमव 71 सीसी युक्त है. इसके साथ साथ इसमें एयर कूल तकनीक और 5 ग्वारबॉक्स मिल जाते है.

होंडा एसपी 160 में संतुलन हेतु ब्रेक और सस्पेंशन

Honda SP 160 में संतुलन हेतु ब्रेक और सस्पेंशन, Balance brakes and suspension in Honda SP 160
ब्रेक और सस्पेंशन

बेहतरीन दुपहिया वाहन (Honda SP 160) में सुरक्षा आराम पर भी अच्छा खासा जोर दिया गया है. होंडा एसपी में उच्च श्रेणी वाले सस्पेंशन को जोड़ा गया है जो की टेलीस्कोपिक और मोनो शॉक तकनीकी के है. दूसरी तरफ देखे तो प्रभावी ब्रेक भी लगे हुए मिल जाते है. गाड़ी में लगे डिस्क ब्रेक को लगाया गया है.

ये भी जानिए:

Leave a Comment

Top 10 pratos tradicionais mais populares para comer no Brasil. Top 10 melhores resorts de destino para lua de mel no Brasil