जल्दी करे Royal Enfield Classic 350 पर धमाकेदार ऑफर, धांसू फीचर और कीमत

भारत में उपलब्ध अति प्रचलित और विश्विख्यात गाड़ी Royal Enfield Classic 350 से लगभग सब वाकिफ है. इसके रोद्र रूप, दमदार इंजन और आकर्षक फीचर ने लोगो को दीवाना कर रखा है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की लोकप्रियता जितनी भारत में है उतनी शायद ही किसी और देश में होगी. नए साल के मौके पर हाल ही में निर्माता ने इसकी कीमत को लेकर काफी आकर्षक ऑफर पेश किए है.

नव वर्ष के निकट बहुत कंपनियां अपने उत्पादों को नई कीमतों पर बेच रही है. इसी सिलसिले को जारी रखते हुए क्लासिक मॉडल पर बेहतरीन ऑफर पेश किए गए है, जिन्हे हम आगे जानने वाले है.

धांसू Royal Enfield Classic 350 की ऑन रोड कीमत

धांसू Royal Enfield Classic 350 की ऑन रोड कीमत, On road price of Dhansu Royal Enfield Classic 350
ऑन रोड कीमत

रॉयल एनफील्ड क्लासिक की कीमत अक्सर चर्चा का कारण बनी रहती है. इस वाहन की डिलीवरी अधिकांशतया वेटिंग में ही रहती है. कीमतों में समय दर समय उछाल होता रहा है. फिलहाल तकरीबन 1 लाख 93 हजार 80 रूपयो की एक्स शोरूम कीमत पर यह उत्पाद उपलब्ध है. इसके साथ ही 15 हजार 976 रूपए का आरटीओ शुल्क और 11 हजार 80 रूपयो का इंश्योरेंस जोड़े तो कुल कीमत 2 लाख 20 हजार 136 रुपए होती है. ऊपर दी गई कीमत बेस वेरिएंट की है. अन्य वेरिएंट की कीमतें भिन्न भिन्न है.

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर नव वर्ष EMI प्लान

बेहतरीन वाहन रॉयल एनफील्ड क्लासिक (Royal Enfield Classic 350) में को फिलहाल आसानी भरे ईएमआई प्लान के साथ बिक्री के लिए पेश किया जा रहा है. आपको बताते चले कि ईएमआई स्कीम के तहत आप इस वाहन को मात्र 4576 रुपयों की प्रतिमाह किस्त पर खरीद सकते है. इस ऑफर के अनुसार आपको 99 हजार का डाउन पेमेंट करना होगा और उसके पश्चात बाकी बची हुई कीमत किस्तों में भरनी होगी. उक्त उत्पाद पर बैंक द्वारा 1 लाख 21 हजार 136 रुपए का लोन दिया जाएगा जो 12 प्रतिशत ब्याज दर के साथ रहेगा. कुल किस्त भुगतान अवधि 36 माह की होगी.

Royal Enfield Classic 350 के डिजिटल और आधुनिक फीचर

Royal Enfield Classic 350 के डिजिटल और आधुनिक फीचर, Digital and modern features of Royal Enfield Classic 350
डिजिटल और आधुनिक फीचर

रॉयल एनफील्ड द्वारा पेश गाड़ी में 6 वेरिएंट और 15 रंग विकल्पों के साथ आती है, जिसमे अनेक फीचर और सुविधाएं सम्मिलित की गई है. उसमे बेहतरीन डिजाईन और आकर्षक डिजाइन आर्किटेक्चर दिया गया है. सामने की ओर नए डिजिटल कंसोल, ओडो मीटर तथा ट्रिपमीटर देखे जा सकते है जो इसे क्लासिक लुक प्रदान करते है.

अन्य प्रमुख सुविधाएं

  • ईंधन गेज.
  • घड़ी.
  • पास लाइट.
  • ईंधन और ऑयल सूचकबताए इंडिकेटर.
  • सर्विस रिमांइडर.
  • यूएसबी चार्जिंग पोर्ट.

नए Royal Enfield Classic 350 का प्रभावी इंजन

रॉयल एनफील्ड क्लासिक में लगाया गया इंजन मुख्य पहचान रखता है. उक्त उत्पाद में जोड़ा गया इंजन एयर और लिक्विड कुल तकनीक के साथ आता है जो 349 सीसी का है. शक्ति की बात करे तो इसमें 6 हजार 100 आरपीएम पर 20 दशमलव 2 बीएचपी की पावर और 4 हजार आरपीएम पर 27 एनएम का अधिकतम टॉर्क मिल जाता है. ट्रांसमिशन के तौर पर उसमे मैनुअल सिस्टम मिलता है जो 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.

वाहन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के ब्रेक और अच्छा सस्पेंशन

वाहन Royal Enfield Classic 350 के ब्रेक और अच्छा सस्पेंशन, Vehicle Royal Enfield Classic 350 Brakes and Good Suspension
ब्रेक और अच्छा सस्पेंशन

रॉयल एनफील्ड द्वारा विकसित गाड़ी क्लासिक (Royal Enfield Classic 350) में बेहतर संतुलन और प्रभावी कंट्रोल हेतु शानदार ब्रेक और सस्पेंशन प्रणाली लगी हुई है. सामने की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क तथा पीछे के पहियों में 6 स्टेप वाले एमुलेशन शॉक अवशोषक लगे है. सुरक्षित सफर हेतु एंटी लोक ब्रेकिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक भी निर्माता ने जोड़े है.

ये भी जानिए:

Leave a Comment