KTM Duke 390 पर कंपनी का धमाकेदार ऑफर, शानदार EMI छूट के साथ धांसू फीचर बाइक

केटीएम कम्पनी बहुत कम समय में अत्यधिक प्रसिद्ध हो गई है. इसके पीछे का कारण इसके दमदार गाडियां है. अब कंपनी के द्वारा KTM Duke 390 पर शानदार ईएमआई (EMI) ऑफर निकाला है. केटीएम ड्यूक 390 एक उन्नत इंजन और शानदार कीमत के साथ आने वाली ताकतवर इंजन से लैस बाइक है. इस बाईक को बाहर में लोगो द्वारा बहुत पसंद किया गया है. आईए इसके ऊपर मिल रहे ऑफर के बारे में चर्चा करे.

नई KTM Duke 390 की कीमत

नई KTM Duke 390 की कीमत, Price of the new KTM Duke 390
कीमत

ताकतवर और खूबसूरती भरी बाइक केटीएम ड्यूक 390 (KTM Duke 390) को निर्माता द्वारा तकरीबन 3 लाख 59 हजार 270 की शुरुआती कीमत में उपलब्ध करवाया जा रहा है, यह कीमत एक ऑन रोड है. कीमत को लेकर उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते है, क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों और राज्यों में अक्सर भिन्नता पाई जाती है.

KTM Duke 390 ईएमआई (EMI) ऑफर

यदि आप उक्त बाईक को खरीदने में असमर्थ है, तो आप इसे ईएमआई के जरिए भी खरीद सकते है. फिलहाल इसके 3 साल के ईएमआई प्लान के अंर्तगत मात्रा 20 हजार रूपए डाउन पेमेंट देकर हम इसे घर ले जा सकते है. बाकी बची भी राशि प्रति माह 11 हजार 686 रूपए देय होगी. इस राशि पर बैंक द्वारा 8 प्रतिशत का ब्याज लागू रहेगा, जो कुल राशि में जोड़ा जाएगा.

केटीएम ड्यूक 390 का डिजाइन

डिजाइन और आर्किटेक्चर के मामले में केटीएम ड्यूक 390 एक बहुत शानदार वाहन है. इसके डिजाइन को काफी अच्छी तरह से तैयार किए गया है, जिसकी बदौलत यह एक पसंदीदा गाड़ी बनकर उभरी है. निर्माता ने इसमें 15 लीटर की ईंधन टंकी को शानदार आकर्षक डिजाइन में जोड़ा है. इसके साथ ही इसका कुल वजन तकरीबन 168 किलोग्राम है. वाहन को और भी खूबसूरत बनाने के लिए निर्माता ने इसमें अच्छी डिजाइन की हुई हैडलाइट और डीआरएल फिट की है, जिस कारण यह बहुत आकर्षक दिखाई देती है.

KTM Duke 390 के आधुनिक तकनीकी फीचर

केटीएम ड्यूक 390 को निर्माता ने ढेर सारे फीचर से लैस करके बाजार में उतारा है. इन फीचर के कारण यह आधुनिक गाड़ी कही जा सकती है. गाड़ी के सामने एक शानदार डिस्प्ले लगाया गया है जो की पांच इंच का है. इस डिस्प्ले में बहुत सारी सूचनाएं देखने को मिल जाती है. इसमें हमे स्पीडमीटर, ट्रिप मीटर, इंडिकेटर, ईंधन गेज और सर्विस का इंडिकेशन दिया गया है.

KTM Duke 390 के आधुनिक तकनीकी फीचर, Modern technical features of KTM Duke 390
आधुनिक तकनीकी फीचर

इसके साथ ही बाईक में ढेर सारी कनेक्शन सुविधाएं दी गई है जैसे की ब्लूटूथ और मोबाइल आदि. और भी अधिक सुविधा के लिए फोन, एसएमएस और ईमेल की सूचना आदि का भी सपोर्ट मिल जाता है. अन्य मुख्य फीचर में नेविगेशन सिस्टम भी शामिल किया गया है जो आज के दौर में बहुत ही सहायक है.

केटीएम ड्यूक 390 के सुरक्षा फीचर

सुरक्षा के लिए केटीएम ड्यूक 390 में ड्यूल चैनल एबीएस जैसी सुविधा दी गई है. यह एक एंटी लोक ब्रेकिंग प्रणाली है जो बहुत ही सुरक्षित है. इसके साथ निर्माता ने इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल सुविधा को भी जोड़ा है. अतः यह एक सुरक्षित गाड़ी मानी जा सकती है, जिसमे सुरक्षा के अच्छे प्रबंध है.

KTM Duke 390 का शक्तिशाली इंजन

KTM Duke 390 का शक्तिशाली इंजन, Powerful engine of KTM Duke 390
शक्तिशाली इंजन

ताकतवर गाड़ी (KTM Duke 390) में बहुत ही शक्तिशाली इंजन लगाया गया है. इसमें कंपनी ने तकरीबन 398 सीसी का इंजन फिट किया है जो की एक सिलिंडर इंजन है. यह इंजन लिक्विड कुल प्रणाली पर संचालित है. इसके उन्नत गाड़ी में हमे क्रमशः 44.5- 39 बीएचपी और एनएम टॉर्क प्राप्त हो जाता है. इसके अलावा दमदार इंजन के साथ 3 राइडिंग मोड़ मिल जाते है.

ये भी जानिए:

Leave a Comment

10 cidades brasileiras imperdíveis que vão tirar o seu fôlego. Aqui estão 10 coisas incríveis para fazer no Brasil durante o inverno de 2024. Top 10 Atividades de Aventura e Diversão para Fazer no Brasil O Flamengo perde para o Juventude por 2 a 1, mas continua líder do Campeonato Brasileiro. 10 Pratos Tradicionais Mais Populares para Comer no Brasil