Toyota Rumion गाड़ी है या बवाल, बेहतरीन फीचर के साथ इतनी लंबी वेटिंग

टोयोटा की बनाई गाडियां लगभग सारी दुनियां में प्रसिद्ध है. ऐसी ही एक गाड़ी Toyota Rumion है, जिसके लॉन्च ने काफी सुर्खियां बटौरी है. कुछ ही वक्त पहले बाजार में उतारी गई टोयोटा रूमियन शानदार डिजाइन और उत्तम फीचर युक्त वाहन है जो कम कीमत में लॉन्च हुआ है. यह एक 7 सीटर गाड़ी है जिसे लोगो द्वारा बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिली है. अधिक डिमांड के कारण काफी ज्यादा प्रतीक्षा करनी पड़ रही है.

भारत में Toyota Rumion की कीमत

भारत में Toyota Rumion की कीमत, Toyota Rumion price in India details in Hindi
कीमत

खूबसूरती के साथ पेश होने वाली टोयोटा रूमियन (Toyota Rumion) को उचित कीमत दरों पर उतारा गया है, जिससे लोग काफी आकर्षित हुए है. नई गाड़ी को 3 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी कीमत अलग अलग है. दिल्ली में यह वाहन 10 लाख 29 हजार से लेकर 13 लाख 68 हजार के एक्स शोरूम मूल्य पर उपलब्ध है. अन्य राज्यों की कीमत में थोड़ी बहुत भिन्नता देखी जा सकती है.

Toyota Rumion पर प्रतीक्षा अवधि

शानदार डिज़ाइन और नए लुक के साथ लोगो द्वारा इसे बहुत पसंद किया जा रहा है, जिसके कारण इसकी प्रतीक्षा अवधि 2 साल तक देखने को मिल रही है. यदि आप इसे आज बुकिंग करवाते है तो आपको तकरीबन 2 साल ताकि वेटिंग करनी पड़ सकती है. प्रतीक्षा अवधि वाहन के वेरिएंट, प्रकार और अन्य कारणों पर भी निर्भर करती है.

टोयोटा रूमियन के प्रबल फीचर

इंजन1.5 लीटर पेट्रोल और सीएनजी
ट्रांसमिशनमैनुअल और ऑटोमैटिक

नई टोयोटा रूमियन में अनेक प्रबल और कारगर फीचर लगे है, जो इसे एक खास वाहन बनाते है. सामने की तरफ बड़ी 7 इंच और अच्छा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है. तकनीक जैसे एनाड्राउड ऑटो और एप्पल कारप्ले संलग्न है. इसके साथ ही उपयोगी कंट्रोल मिल जाते है जैसी कि क्रूज और क्लाइमेट. सुविधा के तौर पर हाईट अनुकूलित सीट, पीछे की ओर एसी वेंट और लेदर निर्मित सीट मिल जाती है.

टोयोटा रूमियन वेरिएंट और रंग विकल्प

टोयोटा रूमियन वेरिएंट और रंग विकल्प, Toyota Roomian Variants and Color Options details in Hindi
वेरिएंट और रंग विकल्प

निर्माता ने उक्त वाहन को 3 वेरिएंट में पेश किया है. इसमें आने वाले वेरिएंट को एस, जी और वी नाम दिया गया है. इसके अतिरिक्त कार को 5 रंगो में पेश किया जा रहा है जो की मोनोटोन कलर है. विभिन रंग आसमानी, भूरा, ग्रे, सफेद और सिल्वर है.

टोयोटा रूमियन के सुरक्षा मानक

नई गाड़ी टोयोटा रूमियन में शानदार किस्म के सुरक्षा फीचर फिट किए जा रहे है. सुरक्षा हेतु हिल हॉल एसिस्ट और एबीएस जैसे तकनीक लगी है. इसके साथ स्टेबिलिटी बाए रखने के लिए कंट्रोल और 4 एयरबैग सुविधा लगाई गई है. अन्य सुरक्षा फीचर में सुरक्षित पार्किंग के लिए पार्किंग सेंसर को भी जोड़ा गया है.

Toyota Rumion का कम ईंधन खपत इंजन

ढेर सारी तकनीकों और खूबियों से लैस गाड़ी में दमदार इंजन फिट किया गया है. आपको बताते चले कि यह वाहन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी विकल्प में भी उपलब्ध करवाई जा रही है, जी 6 स्पीड ऑटो और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है.

Toyota Rumion का कम ईंधन खपत इंजन, Toyota Rumion's low fuel consumption engine
इंजन

इंजन शक्ति की बात करे तो इसमें 1 सो 3 बीएचपी और 137 एनएम का टॉर्क मिल जाता है. इसके विपरित सीएनजी विकल्प में 80+8 बीएचपी तथा 121 दशमलव 5 एनएम का टॉर्क उत्पन्न हो जाता है, जो केवल 5 स्पीड मुनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश है.

नई Toyota Rumion की ईंधन खपत

टोयोटा रूमियन (Toyota Rumion) पेट्रोल ऑटोमेटिक में 20 दशमलव 11 किलोमीटर प्रति लीटर और मैनुअल में 20 दशमलव 51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल रहा है. इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि 5 स्पीड सीएनजी वेरिएंट में तकरीबन 26 दशमलव 11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज है.

ये भी जानिए:

Leave a Comment

Top 10 pratos tradicionais mais populares para comer no Brasil. Top 10 melhores resorts de destino para lua de mel no Brasil